सावधान! ऋषिकेश में घाटों से रहें दूर; तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

Ganga Water Level: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। ऐसे में लोगों को प्रशासन की तरफ से जलस्तर के बढ़ने संबंधी जानकारी दी जा रही है। साथ ही घाटों पर जल पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

ऋषिकेश

मुख्य बातें
  • पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश।
  • बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ा।
  • श्रीनगर डैम से छोड़ा गया पानी।

Ganga Water Level: तीर्थ नगरी उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh) में अचानक से गंगा (Ganga River) के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और घाट किनारे लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी है।

खतरे के निशान के ऊपर जलस्तर

ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। तीर्थनगरी में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने पर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर घोषणा कर गंगा किनारे लोगों को जागरूक किया है। यहां के तमाम घाट जैसे त्रिवेणी घाट, जानकी सेतु और मुनिकिरेती घाट जलमग्न हो गए हैं।

दरअसल, 26 जुलाई को आपदा नियंत्रण कार्यालय से सूचना मिली कि सुबह 9 बजे श्रीनगर डैम से टिहरी डैम की ओर पानी छोड़ा जाएगा। जिसके कारण दिन में दो बजे तक गंगा का जलस्तर बढ़ जाएगा।

End Of Feed