पानी-पानी हुई तीर्थनगरी! बारिश से हरिद्वार हुआ जलमग्न, गंगा में कई कारों ने भी लगा दी डुबकी
हरिद्वार में शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। जिससे शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। खड़खड़ी सूखी नदी रपटे पर पार्क की गई छह लग्जरी कारें पानी के तेज बहाव में बहकर गंगा में पहुंच गईं।

हरिद्वार में बारिश से जलभराव (फोटो साभार - सोशल मीडिया)
Haridwar News: उत्तराखण्ड के हरिद्वार में शनिवार को हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। बारिश के पानी ने ऐसा तांडव मचाया कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। ये कारें बहकर गंगा नदी में पहुंच गई। बारिश के बाद शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। जिससे राहगीरों को भी समस्या हो रही है। पानी में बही ये कारे हरियाणा और दिल्ली से आए श्रद्धालुओं की थीं।
ये भी पढ़ें - Amarnath Yatra: जम्मू आधार शिविर से 6,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना, जानिए कब पूरी होगी यात्रा
सूखी नदी खड़खड़ी में आया पानी
शनिवार को हरिद्वार में करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई। जिससे कई इलाके जलमग्न हो गई। बारिश की वजह से खड़खड़ी नदी में भी पानी भर गया। बारिश के चलते जंगलों से पानी बहता हुआ सूखी नदी खड़खड़ी में आ गया। इसकी वजह से नदी के रपटे पर पार्क की गई छह लग्जरी कारें पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं और गंगा नदी में जा पहुंची। ये कारें हर की पैड़ी के सामने से बहते हुए आगे निकल गई। कांगड़ा घाट से लेकर डामकोठी से पहले तक पुलों के बीच सभी कारें फंसी रहीं। बारिश के थमने के बाद इन कारों को निकालने की कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें - मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया, नर्स बनते ही हुई बेवफा, पति से मांगा तलाक
बारिश से बाजारों में जलभराव
हरिद्वार में हुई झमाझम बारिश के चलते बाजार भी जलमग्न हो गई। रेलवे स्टेशन के पास मार्केट में भी पानी भर गया और दुकानों में पानी घुस गया। जिससे व्यापारियों के सामान को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चौक बाजार के अलावा चौहानान मोहल्ला, पीठ बाजार आदि जगहों पर बारिश के चलते पानी भर गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

देशभर में आंधी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की कई इलाकों के लिए चेतावनी, दिल्ली में बढ़ी उमस

पानीपुरी खाने का है मन, तो वैशाली में यहां आएं, जबरदस्त स्वाद के साथ चटकारे लेकर गोलगप्पे खाएं

UP में आंधी-तूफान का अटैक, 15 लोगों की मौत; CM योगी ने दिए ये निर्देश

भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को महंगी पड़ी दोस्ती, सहेली ने ही घर पर डाला डाका! जानें क्या कुछ ले गई 'दोस्त'

Corona Virus: फिर लौटा कोरोना...गुरुग्राम में 2 लोग JN.1 वायरस से संक्रमित; ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited