पानी-पानी हुई तीर्थनगरी! बारिश से हरिद्वार हुआ जलमग्न, गंगा में कई कारों ने भी लगा दी डुबकी
हरिद्वार में शनिवार को करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। जिससे शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। खड़खड़ी सूखी नदी रपटे पर पार्क की गई छह लग्जरी कारें पानी के तेज बहाव में बहकर गंगा में पहुंच गईं।
हरिद्वार में बारिश से जलभराव (फोटो साभार - सोशल मीडिया)
Haridwar News: उत्तराखण्ड के हरिद्वार में शनिवार को हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। बारिश के पानी ने ऐसा तांडव मचाया कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। ये कारें बहकर गंगा नदी में पहुंच गई। बारिश के बाद शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। जिससे राहगीरों को भी समस्या हो रही है। पानी में बही ये कारे हरियाणा और दिल्ली से आए श्रद्धालुओं की थीं।
ये भी पढ़ें - Amarnath Yatra: जम्मू आधार शिविर से 6,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना, जानिए कब पूरी होगी यात्रा
सूखी नदी खड़खड़ी में आया पानी
शनिवार को हरिद्वार में करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई। जिससे कई इलाके जलमग्न हो गई। बारिश की वजह से खड़खड़ी नदी में भी पानी भर गया। बारिश के चलते जंगलों से पानी बहता हुआ सूखी नदी खड़खड़ी में आ गया। इसकी वजह से नदी के रपटे पर पार्क की गई छह लग्जरी कारें पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं और गंगा नदी में जा पहुंची। ये कारें हर की पैड़ी के सामने से बहते हुए आगे निकल गई। कांगड़ा घाट से लेकर डामकोठी से पहले तक पुलों के बीच सभी कारें फंसी रहीं। बारिश के थमने के बाद इन कारों को निकालने की कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें - मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया, नर्स बनते ही हुई बेवफा, पति से मांगा तलाक
बारिश से बाजारों में जलभराव
हरिद्वार में हुई झमाझम बारिश के चलते बाजार भी जलमग्न हो गई। रेलवे स्टेशन के पास मार्केट में भी पानी भर गया और दुकानों में पानी घुस गया। जिससे व्यापारियों के सामान को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चौक बाजार के अलावा चौहानान मोहल्ला, पीठ बाजार आदि जगहों पर बारिश के चलते पानी भर गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, स्पेशल सेल ने देर रात चलाया ऑपरेशन
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited