Weather Forecast for 10 days: इस दिन फिर से बरसेंगे बदरा, जानें दिल्ली-यूपी समेत आपके शहर में अगले 10 दिन मौसम का हाल
Delhi, UP, Bihar Weather Forecast for next 10 days: खबरों की इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत आपके शहर में अगले दस दिन मौसम कैसा रहेगा:
आपके शहर में मौसम का हाल
Weather Forecast for next 10 days: दिल्ली, यूपी समेत सभी मैदानी इलाकों में मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं पहाड़ों राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है। जिसका प्रभाव मैदानी राज्यों में पड़ रहा है। फिलहाल इन राज्यों में सिर्फ सुबह और शाम को ठंड महसूस हो रही है और दिन में धूप की तपिश भी महसूस होने लगी है। तापमान में भी धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है। लेकिन पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते अभी रातें ठंडी बनी हुई हैं। आने वाले दिनों में एक बार फिर से बारिश आने के संकेत मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि अगले 10 दिनों में दिल्ली, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 12 मार्च तक आसमान साफ रहने वाला है। जिसके बाद 13 मार्च को फिर से बारिश होने वाली है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते देखने को मिलेगा। बारिश के बाद आसमान फिर से साफ देखने को मिलेगा। आने वाले दस दिनों में तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 10 दिन के दौरान अधिकतम तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 18 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। यूपी में दोपहर में तेज धूप निकलनी भी शुरू हो गई है। जिसके चलते तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है। हालांकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते रात में हल्की ठंडक बनी हुई है। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 10 दिन के दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 30-34 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 14-18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
बिहार का मौसम
बिहार में हर दिन मौसम का नया मिजाज देखने को मिल रहा है। मौसम में हो रहे इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। यहां पर तेज हवाएं भी लोगों को परेशान कर रही है। बिहार में फिलहाल 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार 9 से 13 मार्च के बीच तेज ठंडी हवाएं यहां चलेंगी। फिलहाल पटना में 13 मार्च को बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। आने वाले दिनों में यहां तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। बिहार में अधिकतम तापमान 29-32 के बीच देखने को मिल सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। यहां पर 10 से 12 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए हुए रहेंगे। हालांकि 13 मार्च को आसमान साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान के मौसम में भी आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अगले सात दिनों में राजस्थान में अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री के बीच रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited