Weather Forecast for 10 days: इस दिन फिर से बरसेंगे बदरा, जानें दिल्ली-यूपी समेत आपके शहर में अगले 10 दिन मौसम का हाल

Delhi, UP, Bihar Weather Forecast for next 10 days: खबरों की इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान समेत आपके शहर में अगले दस दिन मौसम कैसा रहेगा:

आपके शहर में मौसम का हाल

Weather Forecast for next 10 days: दिल्ली, यूपी समेत सभी मैदानी इलाकों में मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं पहाड़ों राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश देखने को मिल रही है। जिसका प्रभाव मैदानी राज्यों में पड़ रहा है। फिलहाल इन राज्यों में सिर्फ सुबह और शाम को ठंड महसूस हो रही है और दिन में धूप की तपिश भी महसूस होने लगी है। तापमान में भी धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है। लेकिन पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते अभी रातें ठंडी बनी हुई हैं। आने वाले दिनों में एक बार फिर से बारिश आने के संकेत मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि अगले 10 दिनों में दिल्ली, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 12 मार्च तक आसमान साफ रहने वाला है। जिसके बाद 13 मार्च को फिर से बारिश होने वाली है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते देखने को मिलेगा। बारिश के बाद आसमान फिर से साफ देखने को मिलेगा। आने वाले दस दिनों में तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 10 दिन के दौरान अधिकतम तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 18 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। यूपी में दोपहर में तेज धूप निकलनी भी शुरू हो गई है। जिसके चलते तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है। हालांकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते रात में हल्की ठंडक बनी हुई है। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 10 दिन के दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 30-34 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 14-18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

End Of Feed