Weather Forecast: UP-बिहार में बारिश के साथ होगी मार्च की शुरुआत, ओलावृष्टि के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
UP Bihar Rain Alert: उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

UP-बिहार में बारिश का अलर्ट
UP Bihar Rain Alert: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार यूपी और झारखंड और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जाहिर की है। उधर, पटना समेत रोहतास, भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिले में बादल के गरजने के हल्की से मध्य बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च की शुरुआत बारिश के साथ होगी।
बिहार में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बिहार से चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिम हिमालय के आसपास 29 फरवरी को बनने के आसार हैं। इनके प्रभाव से दो और तीन मार्च को पटना सहित उत्तरी और दक्षिणी भागों के ज्यादातर इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा। पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 15.4 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
यूपी में ओलावृष्टि के आसार
यूपी में पिछले एक सप्ताह से कभी धूप तो कभी बादल डेरा डाल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक ने 29 फरवरी से अगले एक हप्ते तक विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार से पश्चिमी यूपी में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं लगेंगी। इसके अलावा गरज चमक से साथ हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने के आसार हैं, जो रुक रुक कर तीन मार्च तक जारी रहेगी। इतना ही नहीं ओले गिरने की आशंका जाहिर की गई है। ऐसे में अगर, बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो किसानों को बढ़ा नुकसान होने वाला है।
छत्तीसगढ़ में बारिश
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

कोटा में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के घर में मिला कोबरा सांप, 7.20 लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार

Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किए कई अलर्ट, प्री-मानसून की आहट के बीच बारिश-ठनके से आज भी जूझेगा बिहार

आज का मौसम, 22 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: आज भी आएगी आंधी बारिश, मौसम विभाग की कई इलाकों के लिए चेतावनी, गर्मी कम लेकिन उमस बढ़ी

UP Ka Mausam 22-May-2025: यूपी में बदले मौसम के मिजाज, लू के साथ बारिश का अलर्ट, दिन में गर्मी तो रात में मिलेगी राहत

मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर लूटपाट, बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे 15 लाख; देखें CCTV Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited