Weather Forecast: UP-बिहार में बारिश के साथ होगी मार्च की शुरुआत, ओलावृष्टि के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

UP Bihar Rain Alert: उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

UP-बिहार में बारिश का अलर्ट

UP Bihar Rain Alert: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार यूपी और झारखंड और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जाहिर की है। उधर, पटना समेत रोहतास, भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिले में बादल के गरजने के हल्की से मध्य बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च की शुरुआत बारिश के साथ होगी।

बिहार में बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बिहार से चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिम हिमालय के आसपास 29 फरवरी को बनने के आसार हैं। इनके प्रभाव से दो और तीन मार्च को पटना सहित उत्तरी और दक्षिणी भागों के ज्यादातर इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा। पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 15.4 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

यूपी में ओलावृष्टि के आसार

यूपी में पिछले एक सप्ताह से कभी धूप तो कभी बादल डेरा डाल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक ने 29 फरवरी से अगले एक हप्ते तक विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार से पश्चिमी यूपी में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं लगेंगी। इसके अलावा गरज चमक से साथ हल्की से मध्यम बारिश शुरू होने के आसार हैं, जो रुक रुक कर तीन मार्च तक जारी रहेगी। इतना ही नहीं ओले गिरने की आशंका जाहिर की गई है। ऐसे में अगर, बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो किसानों को बढ़ा नुकसान होने वाला है।

End Of Feed