Weather Forecast : तबाही लेकर आएगा तूफान, बारिश-ओलावृष्टि कर देगी गर्मी की छुट्टी, IMD का बड़ा अलर्ट ; जानें अपने शहर का हालचाल
Weather Forecast Today: यूपी के 65 जिलों समेत दिल्ली, ओड़िशा से लेकर बंगाल तक मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं कहां-कहां मौसम करवट लेने वाला है।
देश का मौसम
Weather Forecast Today : देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ज्यादातर राज्य लू की चपेट में हैं। लेकिन, अब गर्मी से बड़ी राहत मिलने जा रही है। कई राज्यों में मौसम के सक्रिय होने का अनुमान है। हालांकि, ये फौरी तौर पर मौसम के बिगड़ने के आसार जताए गए हैं। इधर, यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बाद में भी लू का कहर देखने को मिलता रहेगा। यूपी में अगले सप्ताह से दो डिग्री तापमान की बढ़ोतरी देखी जाएगी। लेकिन, शनिवार-रविवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे थोड़ा मौसम नर्म रहेगा। पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। यह सिलसिला 2 से 3 दिन जारी रहेगा। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और बूंदाबांदी होगी। वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सो में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आइये जानते हैं और किन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
यूपी के 65 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट
यूपी के मौसम में गौर करें तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इधर, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज समेत वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गांजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कुल मिलाकर मौसम विभाग ने 65 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट
दिल्ली मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली में रात में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की बारिश होगी। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।आईएमडी के मुताबिक, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही। मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश देगी दस्तक
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान नार्थ ईस्ट, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यहां चमक-गरज के साख बिजली गिरने के साथ आंधी के आसार समझ आ रहे हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश होगी। इसके अलावा दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा 16 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है।
बांग्लादेश से लेकर राजस्थान तक चक्रवाती हवाओं का असर
मौसम विभाग ने बांग्लादेश में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र होने की बात कही है। इधर, राजस्थान-महाराष्ट्र और उसके आसपास एक चक्रवाती हवाओं का भी क्षेत्र है। वहीं, एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और उत्तर कर्नाटक से गुजरते हुए समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। इसके अलावा ट्रफ रेखा पूर्वी असम से गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए ओडिशा तक फैली हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Atishi News: दिल्ली सीएम आतिशी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को फिर लिखा पत्र, मांगा मिलने का समय
भीषण ठंड और शीतलहर के बीच जल्द बारिश फिर देगी दस्तक, इन राज्यों में आज कोल्ड डे का अलर्ट
DU के डीन कार्यालय पर छात्रों ने जड़ा ताला, नाबालिग छात्रा से यौन शोषण पर भड़के स्टूडेंट; हंगामा जारी
Maha Kumbh 2025: रेलवे ने प्रयागराज के इन स्टेशनों पर स्थापित किए 30 प्राथमिक चिकित्सा बूथ
कश्मीर में आएगी रफ्तार की बहार, कटरा-बनिहाल खंड में दौड़ेंगी ट्रेनें; 110 KM स्पीड से वादियों में मौज से होगा सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited