Weather Forecast : तबाही लेकर आएगा तूफान, बारिश-ओलावृष्टि कर देगी गर्मी की छुट्टी, IMD का बड़ा अलर्ट ; जानें अपने शहर का हालचाल

Weather Forecast Today: यूपी के 65 जिलों समेत दिल्ली, ओड़िशा से लेकर बंगाल तक मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं कहां-कहां मौसम करवट लेने वाला है।

देश का मौसम

Weather Forecast Today : देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ज्यादातर राज्य लू की चपेट में हैं। लेकिन, अब गर्मी से बड़ी राहत मिलने जा रही है। कई राज्यों में मौसम के सक्रिय होने का अनुमान है। हालांकि, ये फौरी तौर पर मौसम के बिगड़ने के आसार जताए गए हैं। इधर, यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बाद में भी लू का कहर देखने को मिलता रहेगा। यूपी में अगले सप्ताह से दो डिग्री तापमान की बढ़ोतरी देखी जाएगी। लेकिन, शनिवार-रविवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे थोड़ा मौसम नर्म रहेगा। पूर्वी हवाओं के चलते तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। यह सिलसिला 2 से 3 दिन जारी रहेगा। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और बूंदाबांदी होगी। वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सो में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आइये जानते हैं और किन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

यूपी के 65 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट

यूपी के मौसम में गौर करें तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इधर, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज समेत वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गांजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कुल मिलाकर मौसम विभाग ने 65 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed