Yellow Alert: गुजरात में आंधी-तूफान मचाएगा कहर, भारी बारिश से होगा हाल बेहाल, IMD का येलो अलर्ट
भारत मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में बेमौसम बरसात का अनुमान लगाया है। बारिश के मौसम को देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट तक जारी कर दिया गया है। गुजरात के कुथ इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल-
गुजरात मौसम
Yellow Alert: भारत मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में बेमौसम बरसात का अनुमान लगाया है। बारिश के मौसम को देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट तक जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। विभाग का अनुमान है कि कल 15 मई को राजकोट, भावनगर, गिर सोमनाथ, द्वारका, अमरेली, मोरबी, जूनागढ़, दिव, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली में बारिश हो सकती है। विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश के साथ ते हवाएं चलने की भी आशंका जताई है।
बारिश के साथ चलेंगे तेज हवाएं
बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने तक का अनुमान लगाया है, गुजरात में अगले तीन से चार दिन तक बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात के इन हिस्सों में बारिश का मौसम देखने को मिलेगा। अरावली, महिसागर, दाहोद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, वलसाड, डांग और दादरा नगर हवेली में गरज के साथ बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा कि 15 मई को 15 मई को राजकोट, भावनगर, गिर सोमनाथ, द्वारका, अमरेली, मोरबी, जूनागढ़, दिव, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR में गर्मी ने मारी पलटी! चढ़ता पारा और चिलचिलाती धूप करेगी परेशान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
16 मई तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने का कहना है कि थोड़ी राहत के बाद 16 मई से दिल्ली-एनसीआर से साथ उत्तर पश्चिम भारत में लू चलेगी। वहीं विभाग (IMD) ने पूर्व और मध्य भारत में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। जो,जिसकी आज 14 मई तक जारी रहेगी। आईएमडी का अनुमान है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 16 मई तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।
ये भी जानें- Mumbai में आंधी-बारिश ने ढहाया मौत का कहर, 14 लोगों ने गंवाई जान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
इन जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि
जिसके बाद 16 मई से उत्तर पश्चिम में लू चलने की आशंका है। पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की खबर है। आईएमडी की मौसम चेतावनियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी बारिश और तूफान की संभावना है। हालांकि, इसमें धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे क्षेत्रों में भी धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई गई है।
यहां 14-15 मई तक छाए रहेंगे बादल
इस सप्ताह की बात करें तो 13 मई मुंबई के लिए आईएमडी ने शाम या रात के समय बारिश और गरज के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 27 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। 14-15 मई को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तापमान और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तापमान तक रहने की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited