Weather Today: बरसेंगी राहत की बूंदें, दिल्ली-NCR, UP और बिहार में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात बारिश और तेज हवाओं के बाद, आज मौसम विभाग ने यूपी-बिहार सहित 20 राज्यों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना जताई है। इन राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Today: देश में अलग-अलग स्थान पर मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहे हैं तो वहीं कुछ शहरों में झमाझम बारिश हो रही है। लेकिन इस बीच भीषण गर्मी और लू का डबल अटैक झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिलने वाली है। बुधवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते पहाड़ों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के कई इलाकों में देर रात तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। सुबह की शुरुआत ही दिल्ली और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश के साथ हुई। बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस तो ली है लेकिन इससे गर्मी का सितम अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बीच आईएमडी ने बताया कि 20 राज्यों मेंअगले दो घंटों तक बारिश होने के आसार हैं।
इन जिलों राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली-यूपी और बिहार सहित देश के 20 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात, उत्तरी कोंकण, गोवा, कर्नाटक, मेघालय, पश्चिम असम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें - UP Weather Today:यूपी में रिमझिम-रिमझिम बरसेंगे मेघ, 26 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार देर रात बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना हो गया । सुबह की शुरुआत भी शहर में तेज हवाओं के साथ हुई। 7 बजे के बाद कई इलाकों में हल्की बारिश और बौछार दर्ज की गई। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बागपत, मेरठ, सोनीपत, रोहतक, इंदिरापुरम, बहादुरगढ़, हिंडन एएफ स्टेशन, खेकड़ा, मोदीनगर, छपरौला, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, बड़ौत, गुलावटी, सिकंदराबाद, हापुड़, पिलखुवा, किठौर, मोदीनगर, मानेसर, खरखौदा, मातनहेल, बल्लभगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान इन शहरों में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited