UP Rain Alert: आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-बिजली गिरने के आसार, जानें किन जिलों में रहेगा प्रभाव

UP Rain Alert Today, Uttar Pradesh Mein Aaj Mausam Kaisa Rahega: यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।

यूपी में बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसमी उतार चढ़ाव के बीच अगले 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले चार मार्च तक पूरे यूपी में इसी तरह मौसम के बने रहने का अनुमान है।

हवाएं बढ़ाएंगी सर्द

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बारिश के आसार हैं वहां, इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। अगर, मौसम और बिगड़ता है तो बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। बारिश और तेज हवाओं के झोकों से न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी रह सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार (UP IMD Rain Alert)

मौसम विभाग ने खासकर, पश्चिमी यूपी के अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed