UP Rain Alert: आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि-बिजली गिरने के आसार, जानें किन जिलों में रहेगा प्रभाव
UP Rain Alert Today, Uttar Pradesh Mein Aaj Mausam Kaisa Rahega: यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
यूपी में बारिश का अलर्ट
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसमी उतार चढ़ाव के बीच अगले 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले चार मार्च तक पूरे यूपी में इसी तरह मौसम के बने रहने का अनुमान है।
हवाएं बढ़ाएंगी सर्द
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बारिश के आसार हैं वहां, इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। अगर, मौसम और बिगड़ता है तो बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। बारिश और तेज हवाओं के झोकों से न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी रह सकता है।
इन जिलों में बारिश के आसार (UP IMD Rain Alert)
मौसम विभाग ने खासकर, पश्चिमी यूपी के अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
किसानों का बड़ा नुकसान
यूपी में पिछले कुछ दिनों से कभी धूप तो कभी बादलों की आवाजाही बनी हुई है। ऐसे में अगर, बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो किसानों को बड़ा नुकसान होने वाला है। वहीं, पिछले दिनों ताजनगरी आगरा, महोबा समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है। लगातार बादलों की आवाजाही से किसानों के चेहरे पर सिकन झलक रही है। इस वक्त रबी की फसलों में सरसों पक रही है और गेहूं में बालियां निकल रही हैं। अगर ऐसे में जलभराव की स्थिति बनती है तो फसल के सड़ने की आशंका है। यदि आंधी बारिश या ओलावृष्टि हुई तो किसानों का बड़ा नुकसान हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited