अजब है ये टाउन, यहां न बिजली का कनेक्शन मिल सकता है, ना किसी तरह की सरकार है

पेपर टाउन क्या है... एक ऐसा टाउन, जहां कोई लोग नहीं रहते हैं। इस टाउन में न तो कोई सरकार है और न ही कोई स्थानीय निकाय। लेकिन फिर भी टाउन कहलाता है। चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है?

पेपर टाउन।

Paper Town: टाउन शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में एक अच्छी-खासी और विकसित शहर की छवि बन जाती है। टाउन में हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं। किसी भी टाउन में गांव की अपेक्षा कोई भी चीज जल्दी मिल जाती है, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे टाउन के बारे में सुना है, जहां कोई लोग नहीं रहते, जहां किसी तरह की कोई सुविधा नहीं होती, जहां न कोई सरकार होती और न कोई सिस्टम। अगर आपने ऐसे टाउन के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस टाउन के बारे में। इस टाउन को पेपर टाउन कहते हैं। अब सवाल है कि ये पेपर टाउन क्या होता है, तो चलिए इसका जवाब देते हैं।

क्या होता है पेपर टाउन?

दरअसल, पेपर टाउन असल लाइफ में नहीं होता है। पेपर टाउन सिर्फ मैप पर बनाया जाता है। इसलिए, उसका रियल लाइफ में कहीं अस्तित्व नहीं होता है। हालांकि, पेपर टाउन जब बनाया जाता है, तब वह आपको किसी अन्य शहर की तरह ही दिखेगा। जैसे किसी शहर में सड़क, गलियां, चौराहे होते हैं, ठीक इसी तरह पेपर टाउन में भी ये सब चीजें बनाई जाती हैं, लेकिन अंतर बस इतना है कि पेपर टाउन में बनाई गई चीजें असल जीवन में कहीं नहीं होता है। अब सवाल आता है कि ऐसा क्यों होता है।

Paper Town

तस्वीर साभार : iStock

क्यों बनाए जाते पेपर टाउन?

पेपर टाउन क्या है, यह जानने के बाद आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इसे क्यों बनाया जाता है, तो आपको बता दें कि पेपर टाउन मैप बनाने वाली कंपनियां नकल को पकड़ने के लिए इसे बनाती है। दरअसल, मैप बनाने वाली कंपनी जब पेपर टाउन बनाती है, तो वह नक्शे पर नकली टाउन बना देती है, ताकि कभी भी उससे उस नक्शे को पहचाना जा सके कि उसे किस कंपनी ने तैयार किया है। बता दें कि पेपर टाउन को फेक सिटी भी कहते हैं।
End Of Feed