Amroha News: अमरोहा में ट्रैक्टर पर लदी गेहूं की फसल में लगी आग, किसान की रो-रो कर बुरा हाल

Amroha News: अमरोहा के कोतवाली हसनपुर गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल में आग लग गई। चंद मिनटों में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

अमरोहा में ट्रैक्टर पर लदी गेहूं की फसल में लगी आग

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कोतवाली हसनपुर के गांव सोहरका इलाके में गेहूं की फसल से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। उस दौरान निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ जिस किसान की ये फसल थी, उसका रो रो कर बुरा हाल हो गया है। गेहूं की फसल को उगाने की उसकी पूरी मेहनत चंद मिनटों में मिट्टी में मिल गई।

यहां देखें वीडियो

महीनों की मेहनत हुई खराब

जानकारी के अनुसार, जिस किसान की फसल जलकर नष्ट हुई है उसका नाम हरिश्चंद्र है। पांच बीघा खेत में उसने गेहूं की फसल उगाई थी। महीनों की मेहनत के बाद फसल की कटाई करके किसान ने सारी फसल ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादा, जिसे निकासी के लिए गांव के नजदीक इकट्ठा किया जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली गेहूं की फसल को लेकर चली वैसे ही अचानक रास्ते में हाई टेंशन लाइन के चपेट में आ गया। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

आग बुझाने के लिए जुटे स्थानीय लोग

ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं की फसल में आग लगते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए ट्रॉली को 6 फीट गहरे खेत में पलटा और आग पर पानी डालकर काबू पाया। इस पूरी घटना में किसान की गेहूं की फसल पूरी तरह से राख बन चुकी थी। आग लगने की इस हादसे में न केवल उनकी फसल और महीनों की मेहनत खराब हुई थी बल्कि उनको आर्थिक रूप से भी हानि हुई। गेहूं की फसल में आग लगने की जानकारी पीड़ित किसान द्वारा राजस्व विभाग को दे दी गई है। अब राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जाएगा। आकलन के आधार पर किसानों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।

End Of Feed