उत्तराखंड में कब लागू होगा UCC, CM धामी ने दिया बता, नोट कर लीजिए तारीख!

उत्तराखंड में समान नगारिक संहिता पहले ही विधानसभा में पास हो चुका है। अब इसकी रिपोर्ट भी ऑनलाइन प्रकाशित कर दी गई है।

उत्तराखंड में कब लागू होगा UCC

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड UCC लाने वाला पहला राज्य
  • विधानसभा में हो चुका है पास
  • राष्ट्रपति भी कर चुकी हैं सिग्नेचर
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार जल्द ही समान नगारिक संहिता यानि कि UCC लागू करने जा रही है। उत्तराखंड में पहले ही यूसीसी पास हो चुका है, अब बस कानूनी रूप लेने भर की देर है। इसका मसौदा भी सार्वजनिक कर दिया गया है। हाल में यूसीसी की नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने यूसीसी की चार खंडों की रिपोर्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया था जिससे आम जन उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकें।

उत्तराखंड में कब लागू होगा UCC

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने नवंबर में होने वाले राज्य स्थापना दिवस से पहले समान नगारिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘हमारी सरकार ने नौ नवंबर के राज्य स्थापना दिवस से पूर्व यूसीसी को लागू करने का लक्ष्य तय किया है।’’
End Of Feed