न दिल्ली, न मुंबई और न ही मथुरा, ये है देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन अपने आप में बहुत बड़ा है, लेकिन मथुरा रेलवे स्टेशन अनोखा है, क्योंकि यहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेन उपलब्ध होती है। क्या आप जानते हैं कि यह दोनों ही सबसे व्यस्त स्टेशन नहीं हैं। देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन के बारे में यहां जानें -

ये है देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है। दुनिया के सातवें सबसे बड़े देश की लाइफलाइन है भारतीय रेलवे। कश्मीर से कन्याकुमारी और सूरत से शिलॉन्ग पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम भारतीय रेलवे ही करती है। मिडिल क्लास और गरीब तबके के लोगों के लिए रेल जल्दी और सुरक्षित तरीके से अपनी मंजिल तक पहुंचने का माध्यम है। रेल की दो पटरियां जो कभी आपस में नहीं मिलती वह दो शहरों, दो दिलों और दो राज्यों को बखूबी जोड़ देती हैं। भारत की 140 करोड़ से अधिक जनसंख्या के लिए भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इतने बड़े रेल नेटवर्क में कई छोटे-छोटे और कुछ बहुत ही बड़े स्टेशन भी हैं। कुछ बड़े शहरों के स्टेशन बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहते हैं। चलिए जानते हैं देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है?

दिल्ली के बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनदेश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े स्टेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) की बात करें तो यहां पर 16 प्लेटफॉर्म हैं। कुल 92 ट्रेनें यहां रुककर अपने गंतव्य की ओर जाती हैं, जबकि 102 ट्रेनें यहां आकर अपनी यात्रा समाप्त करती हैं। यही नहीं 102 ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से ही खुलती हैं। दिल्ली के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी कुल 16 प्लेटफॉर्म ही हैं। यहां कुल 59 ट्रेनों का हॉल्ट है और 70 ट्रेनें यहीं से शुरू होती हैं, जबकि 68 ट्रेनें यहां आकर अपनी यात्रा समाप्त करती हैं।

मथुरा से पूरे देश के लिए ट्रेनेंमथुरा स्टेशन देश का अनोखा स्टेशन है, जहां से देश के लगभग हर क्षेत्र के लिए ट्रेनें मिल जाती हैं। इस स्टेशन पर सिर्फ 10 प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन यहां से गुजरने वाली 222 ट्रेनें यहां पर रुकती हैं। 12 ट्रेनें यहां से शुरू होती हैं, जबकि 12 ही ट्रेनें यहां पर अपनी यात्रा समाप्त करती हैं।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में कुल 18 प्लेटफॉर्म हैं। यहां से कुल 65 ट्रेनें शुरू होती हैं और 65 ट्रेनें ही यहां आकर अपनी यात्रा समाप्त करती हैं। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कुल 12 प्लेटफॉर्म हैं और यहां से गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनें यहां रुकती हैं। 77 ट्रेनें यहां से खुलती हैं, जबकि 76 ट्रेनें यहां खत्म होती हैं।

ये स्टेशन है सबसे व्यस्तदेश का सबसे व्यस्त (Busiest Station) हावड़ा जंक्शन है। जी हां, कोलकाता के पास हावड़ा जंक्शन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं। इस स्टेशन को भारतीय रेल नेटवर्क का सबसे व्यस्त स्टेशन का खिताब हासिल है। हर रोज यहां से 10 लाख यात्री सफर करते हैं और यह कोलकाता के ट्रांस्पोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रमुख हब है। इसके साथ ही बता दें कि हावड़ा जंक्शन देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है।

End Of Feed