कौन हैं अरुण योगीराज, जिन्‍होंने तराशी 'रामलला' की सजीव प्रतिमा, पीएम मोदी भी कर चुके इनकी तारीफ

Who is Arun Yogiraj: रामलला की मूर्ति के शिल्‍पकार अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं। बता दें कि उनकी कई पीढि़यां इसी कार्य से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता योगीराज शिल्पी भी एक जाने-माने मूर्तिकार हैं।

बनाई अरुण योगीराज का प्रोफाइल



राममंदिर और अरुण योगीराज।

Who is Arun Yogiraj: अयोध्‍या धाम आज अपने प्रभु श्रीराम को उनके भव्‍य महल में प्रतिष्ठित होते देख आह्लाद के अनहद से परिपूर्ण है। जहां दुनिया में रामनाम का डंका बज रहा है तो वहीं, अयोध्‍या में हनुमान गढ़ी से लेकर सरयू तक..आकांक्षाएं हिलोरें ले रही हैं। भौतिक भवनों से लेकर मानवमानस के द्वार वंदनवार से सुसज्जित हो चुके हैं। प्रत्येक हृदय में अयोध्या जी विराज चुकी हैं तो वहीं विश्‍व में रामोत्सव-लोकोत्सव एकरूप ले चुके हैं। लोगों के हृदय में भाव है कि, 'रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा का ये उत्सव शुद्ध सनातन संस्कृति के पुनरोदय का है।' इन सब प्रसंगों के बीच एक चीज आकर्षण का केंद्र बन गई है और प्रभु श्रीराम की मूर्ति। प्रभु श्रीराम जो..हम सबके आदर्श, आराध्‍य, अर्चक, अनुगामी और आराधक हैं जिनका जीवनदर्शन लोकमंगल की भावना से परिपूर्ण है। रामलला की ये मूर्ति चर्चा में इसलिए है कि क्‍योंकि इस मूर्ति को बेहद करीने से तराशा गया है जिसके शिल्‍पकार हैं अरुण योगीराज। म‍ूर्तिकला में पांरगत अरुण कौन हैं, उनका प्रोफाइल क्‍या है और उन्‍होंने कैसे इस सजीव मूर्ति को तराशा...आइए जानते हैं:

संबंधित खबरें

कौन हैं अरुण योगीराज ?

संबंधित खबरें

रामलला की मूर्ति के शिल्‍पकार अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं। बता दें कि उनकी कई पीढि़यां इसी कार्य से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता योगीराज शिल्पी भी एक जाने-माने मूर्तिकार हैं और उनके दादा बसवन्ना शिल्पी ने वाडियार घराने महलों में अपनी कला दिखाई थी। अरुण योगीराज का संबंध किसी आम परिवार से नहीं बल्कि मैसूर राजा के कलाकारों के परिवार से संबंध है।

संबंधित खबरें
End Of Feed