Purana Qila Delhi: दिल्ली के पुराने किले में खुदाई क्यों चल रही है? खजाने या किसी और चीज की तलाश

दिल्ली स्थित पुराने किले में खुदाई का काम चल रहा है। आखिर पुराने किले की खुदाई के पीछे की वजह क्या है। दरअसल यह बताया जा रहा है कि जहां पर पुराना किला है वहां पांडवों की राजधानी हस्तिनापुर थी।

old fort

पुराने किले में खुदाई

दिल्ली के बारे में कहा जाता है कि कई दफा उजड़ी और कई दफा बसी। यह मात्र किसी शहर का नाम नहीं बल्कि इसका हजारों साल का इतिहास है। दिल्ली पर जब जिस वंश ने शासन किया उसके हिसाब से शहर को पहचान दी। दिल्ली, ढिल्लिका, शाहजहांबाद के साथ साथ इसका एक प्राचीन नाम था इंद्रप्रस्थ। इंद्रप्रस्थ के बारे में कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडवों ने इसे अपनी राजधानी बनाया। अब सवाल यह है कि दिल्ली में जमीन को वो कौन टुकड़ा है जिस पर पांडवों का दरबार सजता था। ऐसा माना जाता है कि दिल्ली के मथुरा रोड स्थिति पुराना किला ही इंद्रप्रस्थ था। और उस सच को जानने के लिए पुराने किले में पुरातत्व विभाग की तरफ से खुदाई की जा रही है।

दिल्ली में पुराने किले का निर्माण मुगल वंश के दूसरे पादशाह हुमायूं ने किया था। लेकिन हुमायूं का शासन उथल पुथल से भरा रहा। हुमायं को सत्ता से बेदखल करने के बाद शेर शाह सूरी के हाथ में जब दिल्ली की कमान आई तो उसने किले को विस्तार दिया। किले के अंदर अनेकों भवनों का निर्माण कराया। किले के आंतरिक हिस्से को दीनपनाह कहा जाता है। खुदाई के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इंद्रप्रस्थ के बारे में जो दावा किया जा रहा है कि उसके पीछे क्या कोई तार्किक आधार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited