सौरभ का कटा सिर बैग में रखकर प्रेमी संग सोई पत्नी; कबूलनामा सुन पुलिस भी चौंक गई!
Meerut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला 29 वर्षीय सौरभ राजपूत अपने पत्नी के जन्मदिन के मौके पर लंदन से अपने घर लौट रहा था और इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि 27 वर्षीय मुस्कान रस्तोगी ने उसकी हत्या की साजिश रची है। पुलिस ने दोनों को अदालत के समक्ष पेश किया जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मेरठ क्राइम सीन
Meerut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला 29 वर्षीय सौरभ राजपूत अपने पत्नी के जन्मदिन के मौके पर लंदन से अपने घर लौट रहा था और इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि 27 वर्षीय मुस्कान रस्तोगी ने उसकी हत्या की साजिश रची है। पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की और बाद में शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम के अंदर रख सीमेंट से सील कर दिया।
इस साजिश और धोखे का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान और साहिल को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि बेहोश करने वाली दवाएं खरीदने से लेकर चाकू से हमला करने और यहां तक कि शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश करने तक मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की योजना बड़ी होशियारी से बनाई।
पति की गैरहाजिरी में प्रेमी से बढ़ाई नजदीकियां
बकौल अधिकारी, मुस्कान और साहिल पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और बाद में 2019 में एक स्कूल व्हाट्सएप ग्रुप बनने से एक बार फिर वह एक दूसरे के संपर्क में आए। अधिकारियों ने बताया कि दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गया। विदेश में काम करने वाले सौरभ के कई-कई महीनों के बाद घर आने की वजह से मुस्कान और साहिल के संबंध और मजबूत हो गये।
यह भी पढ़ें: प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, कटर मशीन से शव के किए टुकड़े; सीमेंट डाल जमाई लाश, ऐसे खुला पत्नी का राज!
सौरभ को मारने की पहले भी कर चुकी है कोशिश
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सात जन्मों का साथ निभाने की कसम खाने वाली पत्नी मुस्कान ने सौरभ की हत्या की पहली बार नवंबर में साजिश रची थी और साहिल ने साथ देने का इरादा जाहिर किया था। हालांकि, 25 फरवरी को सौरभ की हत्या की पहली कोशिश नाकाम रही।
हत्या में धारदार चाकू और प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल
सूत्रों ने खुलासा किया कि मुस्कान ने लंबे ब्लेड वाले दो चाकू खरीदे और दुकानदार से कहा कि वह इनका इस्तेमाल चिकन काटने के लिए करेगी। सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान ने स्थानीय दवा की दुकान से प्रतिबंधित दवाएं खरीदी और दुकानदार को बताया कि वह तनाव से राहत पाने के लिए इन दवाओं इस्तेमाल करेगी।
मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और अपराध को छिपाने के प्रयास में शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों में से उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर मुस्कान और साहिल वहां से निकलकर साहिल के घर पर चले गए, जहां उन्होंने रात गुजारी। पहले उनका प्लान टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंकना था, लेकिन बाद में दोनों का प्लान बदल गया। खौफनाक हत्या की कहानी सुन पुलिस भी हैरान हैं।
यह भी पढ़ें: 4 माह से लापता महिला का शव बरामद; कर्ज में डूबे ऑटो ड्राइवर ने यूं बनाया शिकार, नल मरम्मत करने गया था आरोपी
सौरभ का सिर और हाथ लेकर सोए थे दोनों
मुस्कान और साहिल ने सौरभ का सिर और दोनों हाथ को काटने के बाद एक बैग में भर लिया था और रात के करीब तीन बजे साहिल के घर चले गए और सो गए। इसके बाद 4 मार्च को एक ड्रम और सीमेंट खरीदा था। जिसके बाद शव के टुकड़ों को ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया। चाकू को भी शव के साथ ही ड्रम में भर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?

जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भूमाफिया एयरपोर्ट की जमीन पर...

बरेली में गैस एजेन्सी के ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटे

तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके

दिल्ली वालों को लगेगा करंट! मंत्री आशीष सूद ने दिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़ाने के संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited