Kushinagar में कुत्तों ने मचाया आंतक, महिला को नोच-नोचकर सुलाया मौत की नींद, शव पर मिले गहरे घाव

कुशीनगर के नन्हू मुंडेरा गांव में एक महिला को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। महिला का शव नहर के पास आंशिक रूप से खाया हुआ बरामद हुआ मिला। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

Stray Dog

कुत्तों ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। जिले के नन्हू मुंडेरा गांव में कुत्तों के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। महिला का शव नहर के पास से बरामद हुआ, जिसपर गहरे घाव भी मिले हैं। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

तीन दिन पहले गांव में आई थी महिला

कुशीनगर के नन्हू मुंडेरा गांव के पास आवारा कुत्तों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 35 साल की एक महिला को नोच-नोचकर मार डाला। पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम अजीत राय के मुताबिक, शनिवार को नान्हू मुंडेरा गांव में नहर के पास स्थानीय लोगों ने आंशिक रूप से खाया हुआ एक शव देखा। अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसके पूरे शरीर, विशेषकर उसकी आंखों और गर्दन पर गहरे घाव थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला तीन दिन पहले इलाके में आई थी और गांव के बाहर नहर के किनारे रह रही थी।

ये भी पढ़ें - Ujjain Mahakal Temple Video: महाकाल मंदिर में रील्स बना रही थीं युवतियां, रोकने पर सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट

ग्राम प्रधान ने लगाया लापरवाही का आरोप

ग्राम प्रधान सुरेश कुशवाह ने कहा कि आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्षेत्राधिकारी (सीओ) कैप्टनगंज राजकुमार बरनवाल ने कहा कि मांस और मुर्गी पालन के प्रचलन के कारण कुत्ते मांस खाकर आक्रामक हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited