सेल्फी की सनक! 100 फीट गहराई में जा गिरी युवती; देखें रेस्क्यू का Video

महाराष्ट्र के सतारा में घूमने आई लड़की सेल्फी के चक्कर में 100 गहरे गड्ढे में जा गिरी। हालांकि, सथानीय लोगों ने लड़की की किसी तरह जान बचा ली। लेकिन, उनकी हालात अभी भी गंभीर है। वीडियो में देखे कैसे बचाई गई लड़की की जान-

सेल्फी के चक्कर में 100 फीड गहरे गड्ढे में गिली लड़की

Maharashtra: महाराष्ट्र के सातारा से में एक लड़की को सेल्फे लेना भारी पड़ गया। वह सेल्फी लेते हुए 100 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। दरअसल, लड़की सातारा घूमने आई थी और यहां खूबसूरत और सुकून के पल को कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी ले रही थी, तभी अचनाक से उसका पैर पिछला और वह जाकर 100 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हालाकिं, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे गड्ढे से बाहार निकाल लिया। लेकिन, लड़की की हालात अभी नाजुक है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

सातार घूमने आई थी लड़की

महाराष्ट्र के सातारा के उंघाड रोड पर यह हादसा हुआ। जहां बोर्ने घाट में सेल्फी लेते हुए वह गहरे गड्डे में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से इस एरिया में भारी बारिश हो रही है, बारिश से यहां की जमीन गीली और फिसलन भरी हो गई है, जिस कारण सेल्फी ले रही लड़की का पैर फिसला और 100 फीट की गहराई में जा गिरी। इतनी गहराई में गिरने के कारण उसके शरीर पर काफी चोटें आई हैं।

End Of Feed