Year Ender 2023: जब बालासोर रेल हादसे का मंजर देख सिहर उठा देश, 296 मौतें, लाशों के ढेर में अपनों को खोजते रहे लोग

Year Ender 2023 Biggest Train Accident: साल 2023 रेल हादसों से कराह उठा। ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर में कुल 296 लोगों की मौत और 1200 से अधिक यात्री घायल हुए थे। आइये इस साल वो कौन बड़े रेल एक्सीडेंट थे, जिसने सभी को व्याकुल कर दिया।

Year Ender 2023 Biggest Train Accident

साल 2023 के ट्रेन एक्सीडेंट

Year Ender 2023 Biggest Train Accident: ट्रेन से यात्रा करना सबसे सुरक्षित माना जाता है। लंबी दूरी की यात्राओं के लिए ज्यादातर लोग ट्रेनों को ही चुनते हैं। इसके लिए रेलवे ने देश के कोने-कोने तक पटरियों का जाल बिछा रखा है। लेकिन, बीच-बीच में होने वाले बड़े रेल हादसे रेलवे सुरक्षा की पोल खोलते रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर के तौर पर देखने को मिला। इस हादसे में बड़े पैमाने में लोगों ने जान गंवाई। सैकड़ों की संख्या में परिवार तबाह हो गए। किसी मां ने बेटा तो किसी बहन ने भाई तो किसी ने पति-बेटे को हमेशा के लिए खो दिया। इस तबाही का मंजर घटनास्थल से हजारों किलोमीटर दूर बैठे हम सभी को वीडियो के जरिए देखने को मिला। वीडियो में लोग अपनों को तलाशते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1995 में फिरोजाबाद रेल दुर्घटना के बाद बालासोर ट्रेन हादसा भारत की सबसे बड़ी रेलवे दुर्घटना थी। हालांकि, साल 1999 में गैसल ट्रेन टक्कर में और अधिक लोग मारे गए थे। तो चलिए आइये जानते हैं इस साल 2023 में देश ने किन बड़े ट्रेन हादसों का मंजर देखा है।

एक साथ तीन ट्रेनें हादसे का शिकार

2 जून 2023 की शाम रेलवे के लिए सबसे बुरी खबर लेकर आई। ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनें टकरा गईं। कोरोमंडल एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मुख्य लाइन के बजाय पासिंग लूप में प्रवेश कर गई और एक खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा के पास शालीमार से चेन्नई स्थित एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के लिए जा रही थी, लेकिन बहनागा रेलवे स्टेशन के बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे से कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें से तीन बगल के ट्रैक पर आ रही एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से जा भिड़े। बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस बेंगलुरु, कर्नाटक के एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होकर विपरीत दिशा में निकटवर्ती डाउन मेन लाइन पर हावड़ा जा रही थी। इस भयानक दुर्घटना में कुल 296 लोग मारे गए और 1200 से अधिक यात्री घायल हो गए।

मौतों पर मुआवजे का मरहम

हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को रुपये का मरहम लगाने के लिए रेल मंत्री ने 10 लाख देने की घोषणा की। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली चोट खाने वाले यात्रियों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। सीबीआई ने दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई भारतीय रेलवे में कार्यरत एक तकनीशियन और दो सिग्नल इंजीनियरों के खिलाफ दायर एक मामले में उन पर गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया था। फिलहाल, अदालत में मामला विचाराधीन है।

आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना का हुई थी शिकार

इसी साल अक्टूबर माह में बिहार ने भी बड़े रेल हादसे का मंजर देखा। यहां बिहार में बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर के पास रात में भीषण ट्रेन हादसा हो गया। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से दो बोगी पलट गईं। इस भयानक रेल हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए थे।

हालांकि, इस साल कई छोटे-छोटे ट्रेन एक्सीडेंट हुए, लेकिन उनमें किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई। लेकिन, बालासोर का मंजर लोगों की आंखों में ताउम्र रहेगा। जिन्होंने अपनों को खोया उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती। लेकिन, लगातार रेलवे के मजबूत होते पहिए में सुरक्षा के टायर लगाने होंगे। ताकि, ऐसी दुर्घटनाओं से देश के नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited