यूपी में सवा लाख किन्‍नरों के लिए खुला योगी का खजाना, जानिए पेंशन में मिलेगा कितना पैसा

UP Eunuchs Pension News: 2011 की जनगणना में प्रदेश में किन्‍नरों की संख्‍या 1.36 लाख बताई गई थी। समाज कल्‍याण विभाग इन सभी किन्‍नरों को पेंशन, यात्रा समेत अन्‍य तमाम सुविधाएं उपलब्‍ध कराना चाहता है।


किन्‍नरों को सुविधा। (सांकेतिक फोटो)

UP Eunuchs Pension News: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश के किन्‍नरों की दशा सुधारने के काम में लगी है। सरकार ने इसके लिए एक पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत प्रदेश के सवा लाख किन्‍नरों को 12 हजार रुपये सालाना पेंशन दी जाएगी। ये पेंशन किन्‍नरों को जीवन निर्वाह के लिए दी जाएगी। बताया जा रहा है कि, पहले समाज कल्‍याण विभाग प्रदेश के सभी किन्‍नरों का पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करेगा उसके बाद तिमाही पेंशन राशि का भुगतान किन्‍नरों के आधार लिंक खातों में होगा।

संबंधित खबरें

514 को मिला प्रमाण पत्र

संबंधित खबरें

हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्‍स के मुताबिक, 2011 की जनगणना में प्रदेश में किन्‍नरों की संख्‍या 1.36 लाख बताई गई थी। समाज कल्‍याण विभाग इन सभी किन्‍नरों को पेंशन, यात्रा समेत अन्‍य तमाम सुविधाएं उपलब्‍ध कराना चाहता है जिसके लिए सर्वे के तहत पहले उनका चिह्नांकन होगा और फिर पोर्टल पर उनका पंजीकरण होगा। अधिकारियों की मानें तो अब तक प्रदेश के 1070 किन्‍नररों का पंजीकरण ही हो सकता है। 1070 में से सर्वाधिक 110 किन्‍नर गौतमबुद्धनगर के हैं। हालांकि इस मामले में गाजियाबाद 92 पंजीकरण के साथ दूसरे और लखनऊ 64 पंजीकरण के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं, 514 किन्‍नरों को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है। दावा है कि, इस योजना से किन्‍नरों के आयुष्‍मान कार्ड बनने का रास्‍ता भी साफ हो जाएगा और तो और केंद्र सरकार की स्‍माइल योजना से भी किन्‍नर भविष्‍य में लाभान्वित हो सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed