UP के युवाओं को योगी सरकार का खास गिफ्ट, 40 हजार रुपये और टैबलेट पाने के लिए करना होगा ये काम
Yogi Adityanath News Todayआकांक्षी नगर योजना जैसी विकास परियोजना अब तक देश के किसी भी राज्य में नहीं संचालित हो रही थी, हालांकि ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। इस पहल के अलावा उत्तर प्रदेश एक और गौरव प्राप्त हुआ है।

योगी आदित्यनाथ। (सांकेतिक फोटो)
Yogi Adityanath News Today: उत्तर प्रदेश में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश की योगी सरकार ने आंकाक्षी विकास खंड की तर्ज पर नगरों में भी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर से शुरू होग गए हैं। बता दें कि इस प्रोग्राम के तहत 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं और यदि उनका चयन इसमें हो जाता है तो उन्हें 40 हजार रुपये महीना व एक टैबलेट दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार ने ऐसे युवाओं के आवास की सुविधा मुहैया कराने का भी फैसला लिया है।
पहला राज्य बना यूपी
आकांक्षी नगर योजना जैसी विकास परियोजना अब तक देश के किसी भी राज्य में नहीं संचालित हो रही थी, हालांकि ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। इस पहल के अलावा उत्तर प्रदेश एक और गौरव प्राप्त हुआ है। वो है युवाओं और नागरिकों को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदार बनाने का मौका देने वाले राज्य बनने का। सीएम फेलोशिप प्रोग्राम की खास बात ये है कि, इस प्रोग्राम के तहत शहरी विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में युवाओं की सक्रियता को और भी बढ़ाया जाएगा।
ये योग्यता होनी अनिवार्य
- आवेदनकर्ता के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक या उच्चतर डिग्री हो
- अधिकतम आयु 40 वर्ष
- हिन्दी और अंग्रेजी में दक्ष
- कम्प्यूटर के साथ सूचना व संचार प्रौद्योगिकी पर करने की योग्यता
इन क्षेत्रों पर फोकस
हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इस योजना के तहत अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन लोकल गवर्नेंस, इकॉनमिक ऑपर्च्युनिटी और क्लाइमेट एंड डिजास्टर रेजिलिएंस जैसे क्षेत्रों पर फोकस रहेगा।
पंजीकरण यहां कराएं
इस प्रोग्राम से जुड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी नगरीय विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://anyurban.upsdc.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, यूपी-बिहार में बारिश तो राजस्थान में लू का आया अलर्ट

नोएडा में कोरोना का पहला केस, 55 वर्षीय महिला आई Covid पॉजिटिव; CMO ने कहा- घबराएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कानपुर जा रहे हैं PM मोदी, शुभम के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात

जबलपुर में रेस कोर्स के 8 घोड़ों की मौत से हड़कंप, जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

नोएडा एक्सटेंशन के लाखों लोगों की टेंशन का होगा अंत, यहां एलिवेटेड रोड बनाकर जाम से मुक्ति दिलाएगा प्राधिकरण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited