UP में एक्सप्रेस-वे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएगी योगी सरकार, डबल इंजन की तेजी से होगा विकास
UP Expressway: उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जिसके पास सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं। सक्रिय एक्सप्रेस वे की बात करें तो इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के नाम शामिल हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे। (सांकेतिक फोटो)
UP Expressway: उत्तर प्रदेश के विकास की रफ्तार को गति देने लिए अब योगी सरकार एक और फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में अब नए एक्सप्रेसवे बनाकर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाया जाएगा और फिर इसके बाद एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक केंद्रों की स्थापना की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने औद्योगिक केंद्रों के लिए स्थलों को चिह्नित कर लिया है।
फैसले के तुरंत बाद इस योजना पर काम शुरू हो गया है। रोडमैप के तहत यूपी में 5 एक्सप्रेसवेज के किनारे यूपीडा औद्योगिक केंद्रों की स्थापना करेगा। इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे एवं गंगा एक्सप्रेसवे शामिल हैं। बता दें कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर योगी सरकार तकरीबन 7 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च करेगी। यूपीडा ने बैठक के दौरान सीएम योगी के सामने सभी पांच एक्सप्रेसवेज के किनारे स्पॉट किए गए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
कॉरिडोर बनाने में इतना होगा खर्च
देश के सबसे बड़े सूबे में गंगा एक्सप्रेसवे पर 11 स्थान कॉरिडोर के लिए स्पॉट किए गए हैं। इनका कुल क्षेत्रफल 1522 हेक्टेयर है। यहां तकरीबन 2300 करोड़ का खर्च आएगा। वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे 6 स्थान चिह्नित किए गए हैं। 1884 हेक्टेयर के इस स्थान पर 1500 करोड़ से ज्यादा रुपये का खर्च आएगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़े 10 जनपदों में 532 हेक्टेयर क्षेत्रफल के 5 स्थान चिह्नित हुए हैं, जिनमें 650 करोड़ खर्च हो सकते हैं। वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की 1586 हेक्टेयर भूमि पर पांच स्थान बनाए गए हैं जिन पर तकरीबन 2300 करोड़ खर्च होंगे। इसके बाद सबसे अंतिम नाम हैगोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का जिसकी 345 हेक्टेयर जमीन पर 2 स्थान चुने गए हैं। इसमें 320 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य
बता दें कि, उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जिसके पास सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं। यहां पर एक्सप्रेस की एक लंबी फेहरिस्त है। सक्रिय एक्सप्रेस वे की बात करें तो इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के नाम शामिल हैं। वहीं, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, दिल्ली सहारनपुर देहरादूर एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे और गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का काम दोगुनी तेजी से हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

बिलासपुर गोलीकांड की छानबीन के लिए SIT गठित, पूर्व कांग्रेस विधायक को हमलावरों ने मारी थी गोली

Moradabad: इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, देखते ही देखते वाहन जलकर राख, सामने आया विस्फोट का वीडियो

पीलीभीत में किशोर की निर्मम हत्या, 6 टुकड़ों में मिला शव, आपसी रंजिश बनी मौत की वजह

Kashi News: होली के बाद काशी में मनता है 'बुढ़वा मंगल', गीत, गुलाल और खुशियों से सराबोर होती है शिवनगरी

Delhi: खूनी खेल में बदला छोटा सा विवाद, शराब की बोतल से किया सिर पर वार, हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited