लखनऊ में कारिगल शहीदों को CM योगी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- बहादुर जवानों के सामने कोई दुश्मन टिक नहीं पाया

Kargil Vijay Diwas : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा जवान किसी भी युद्ध या सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है, तो राज्य सरकार की ओर उसके परिवार को आज 50 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है। साथ ही उस परिवार के एक सदस्य की नौकरी भी व्यवस्था सुनिश्चित की है।

लखनऊ में कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

मुख्य बातें
  • कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी ने जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
  • सीएम ने कहा कि कारगिल का युद्ध भारत पर पड़ोसी देशा द्वारा थोपा गया
  • कारिगल विजय दिवस के 25 साल पूरे हुए, शहीद परिवार से मिले सीएम

Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल स्मृति वाटिका में आयोजिक कार्यक्रम में उन्होंने शहीदों के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था लेकिन हमारे बहादुर जवानों के सामने कोई दुश्मन टिक नहीं पाया।

मुख्यमंत्री ने सेंट्रल कमांड, कैंट के सूर्या सभागार में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित 'रजत जयंती समारोह' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिन वीर नारियों और परिवारों ने कारगिल युद्ध में अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, आज उन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर भारत की पहचान जबरन एकाधिकार करने वाले देश की नहीं है।

'जवानों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है'

सीएम योगी ने कहा कि 'शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्रचिंता प्रवृत्तते' यह भारत की परंपरा है। उन्होंने कहा कि बल, बुद्धि और विद्या में भारत जब दुनिया के अंदर जब सिरमौर था, तब भी हमने किसी पर आक्रमण नहीं किया। परंतु किसी आक्रांता ने यहां आकर हमारी शांति और हमारी सद्भावना के हनन का दुस्साहस किया तो भारत माता के बहादुर जवानों ने मातृभूमि के रक्षा करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों के साथ राज्य सरकार हमेशा खड़ी है।

End Of Feed