UP News: उत्तर प्रदेश के PGI में बनेगा पहला एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, कैबिनेट ने दी मंजूरी

UP News: मंगलवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की हुई मीटिंग में प्रदेश में पहले एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस सेंटर का निर्माण पीजीआई में किया जाएगा।

Yogi Government Approved First Pediatric Center to be Build in PGI  Uttar Pradesh

यूपी में बनेगा प्रदेश का पहला एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर

तस्वीर साभार : IANS

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन सभी फैसलों में प्रदेश के पहले एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना को भी शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश का पहला एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर पीजीआई में बनाया जाएगा। प्रदेश में पहले ऐसा कोई अस्पताल या सेंटर नहीं था, जहां बच्चों की बीमारियों का इलाज किया जा सकें। बता दें कि यह सुविधा अभी तक प्रदेश के किसी भी इंस्टीट्यूट और मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं है, लेकिन कैबिनेट के इस निर्णय के बाद प्रदेश में पहला सेंटर बनाया जाएगा। इस सेंटर में बच्चों से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज अलग-अलग पीडियाट्रिक एक्सपर्ट द्वारा किया जाएगा।

पीडियाट्रिक सेंटर की लागत

प्रदेश में पहला पीडियाट्रिक सेंटर बनाने के लिए योगी सरकार 199 करोड़ 10 लाख 52 हजार रुपये खर्च करेगी। कैबिनेट के इस फैसले के बाद एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. डॉ. आरके धीमान ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में 0-18 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों की आबादी 40 प्रतिशत है। उनके बेहतर स्वास्थ्य और इलाज के लिए यहां कोई खास सुविधा नहीं थी। लेकिन लंबे समय से बच्चों और किशोरों के बेहतर इलाज के लिए एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस आवश्यकता को समझते हुए एक प्रस्ताव तैयार किया गया और योगी सरकार को भेजा गया था। मंगलवार (19 दिसंबर 2023) को कैबिनेट की मीटिंग में पीडियाट्रिक सेंटर के प्रस्वात को मंजूरी दे दी गई है।

दो फेज में होगी सेंटर की स्थापना

पीडियाट्रिक सेंटर का निर्माण पीजीआई में किया जाएगा। यहां 575 बेड के एडवांस्ड सेंटर की स्थापना की जाएगी। इस सेंटर में 20 से अधिक विभाग और 6 यूनिट काम करेंगी। इस सेंटर की स्थापना दो फेज में की जाएगी। सेंटर के पहले फेज में 310 बेड की स्थापना की जाएगी, जिसमें 12 विभाग और 4 यूनिट काम करेंगी। इसमें 163 बेड नॉर्मल, 54 बेड आईसीयू, 28 बेड एचडीयू, 20 बेड आइसोलेशन और 45 बेड प्राइवेट होंगे। इनमें जनरल, एंकोलॉजी, इमरजेंसी, क्रिटिकल केयर, सर्जरी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी समेत यूनिट में पल्मोनोलॉजी, कार्डियोलॉजी, डे केयर और मेडिकल जेनेटिक भी शामिल होंगे।

दूसरे फेज में 265 बेड और बढ़ाए जाएंगे, जिसमें अतिरिक्त 9 विभाग और 2 यूनिट को जोड़ा जाएगा। इसमें 158 नार्मल बेड, 13 आईसीयू बेड, 10 एचडीयू बेड, 21 आइसोलेशन बेड और 63 प्राइवेट बेड होंगे। इस फेज में नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक एंड फिजिकल मेडिसिन आदि विभागों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही यूनिट में सोशल पीडियाट्रिक्स और डेवलपमेंट पीडियाट्रिक यूनिट को भी शामिल किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited