UP News: उत्तर प्रदेश के PGI में बनेगा पहला एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, कैबिनेट ने दी मंजूरी

UP News: मंगलवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की हुई मीटिंग में प्रदेश में पहले एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस सेंटर का निर्माण पीजीआई में किया जाएगा।

यूपी में बनेगा प्रदेश का पहला एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन सभी फैसलों में प्रदेश के पहले एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना को भी शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश का पहला एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर पीजीआई में बनाया जाएगा। प्रदेश में पहले ऐसा कोई अस्पताल या सेंटर नहीं था, जहां बच्चों की बीमारियों का इलाज किया जा सकें। बता दें कि यह सुविधा अभी तक प्रदेश के किसी भी इंस्टीट्यूट और मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं है, लेकिन कैबिनेट के इस निर्णय के बाद प्रदेश में पहला सेंटर बनाया जाएगा। इस सेंटर में बच्चों से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज अलग-अलग पीडियाट्रिक एक्सपर्ट द्वारा किया जाएगा।

प्रदेश में पहला पीडियाट्रिक सेंटर बनाने के लिए योगी सरकार 199 करोड़ 10 लाख 52 हजार रुपये खर्च करेगी। कैबिनेट के इस फैसले के बाद एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. डॉ. आरके धीमान ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में 0-18 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों की आबादी 40 प्रतिशत है। उनके बेहतर स्वास्थ्य और इलाज के लिए यहां कोई खास सुविधा नहीं थी। लेकिन लंबे समय से बच्चों और किशोरों के बेहतर इलाज के लिए एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की स्थापना की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस आवश्यकता को समझते हुए एक प्रस्ताव तैयार किया गया और योगी सरकार को भेजा गया था। मंगलवार (19 दिसंबर 2023) को कैबिनेट की मीटिंग में पीडियाट्रिक सेंटर के प्रस्वात को मंजूरी दे दी गई है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed