जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, राधारानी के दर्शन के लिए नहीं चढ़नी होंगी सीढ़ियां; मिलेगी रोप वे की सुविधा

krishna janmashtami 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा के बरसाना में श्रीजी के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं बड़ी सौगात दी है। अब श्रद्धालु रोप वे के जरिए सिर्फ सात मिनट में मंदिर पहुंच जाएंगे। जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को रोप वे की सौगात मिल जाएगी।

Barsana News

7 मिनट में पहुंच जाएंगे राधारानी के मंदिर

Mathura News: योगी सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। मथुरा में ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी के मंदिर में पहुंचने के लिए अब श्रद्धालुओं को सीढ़ियां नहीं चढ़नी होंगी। योगी सरकार 210 मीटर लंबा रोप वे शुरू करेगी, जिसके जरिए सात मिनट में ही श्रद्धालु राधारानी के मंदिर पहुंच सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें, यह रोप वे यूपी का तीसरा और पश्चिमी यूपी का पहला रोप वे होगा। चित्रकूट और विध्यांचल के बाद अब श्रद्धालु बरसाना में भी रोप वे का आनंद ले सकेंगे। लगभग 25 करोड़ की लागत से बना यह रोप वे 210 मीटर लंबा है। इस रोप वे के जरिए योगी सरकार लगातार ब्रज में पर्यटन सुविधाओं में इजाफा कर रही है।

रोप वे का निर्माण कार्य 2016 में हुआ था शुरू

जानकारी के लिए बता दें कि इस रोप वे का निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू हुआ था। इसके अप-डाउन का ट्रायल और लोड टेस्टिंग भी हो चुकी है। पहले एनओसी और फिर कोविड की वजह से इसके निर्माण कार्य में देरी हुई थी।
हालांकि अब यह पूरी तरह से तैयार है। इस रोप वे की ऊंचाई करीब 48 मीटर है। बता दें, इस रोप वे से आने और जाने का किराया करीब 110 रुपये होगा। इस रोपवे का संचालन मंदिर खुलने और दर्शनों की टाइमिंग के मुताबिक ही किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited