NO Non Veg Day: यूपी में शिवरात्रि समेत इन खास मौकों पर बैन रहेगा नॉन वेज, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में आज साधु टीएल वासवानी की जयंती के मौके पर मांस रहित दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और शिवरात्रि पर भी नॉनवेज पर रोक रहेगी। इस संबंध में योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

NO Non Veg Day: उत्तर प्रदेश में हलाल प्रोडक्टस के बैन के बाद सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और शिवरात्रि पर नो नॉनवेज डे रहेगा। इन दिनों में मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे। इसके अलावा 25 नवंबर यानी आज शनिवार के दिन भी नो नॉन वेज डे मनाया जा रहा है। आज साधु टीएल वासवानी की जंयती है इस कारण योगी सरकार ने आज मांस रहित दिवस मनाने का फैसला लिया है। इस दिन सभी मांस की दुकानें और पशुवधशालाओं को बंद करने का निर्देश दिया गया। इस फैसले पर अयोध्या के संतों ने खुशी जाहिर की है।

संबंधित खबरें

कड़ाई से पालन होगा आदेश

संबंधित खबरें

इन खास मौकों पर नॉन वेज बैन के फैसले को लेकर योगी सरकार के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। सभी DM, कमिश्नर, नगर आयुक्तों को स्लॉटर हाउस और मीट की दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन हो, यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद साधु-संतों के समाज ने खुश जताई है। बता दें कि साधु टीएल वासवानी ने जीव हत्या को रोकने के लिए कई काम किए हैं, उनकी जयंती के मौके पर आज सभी मीट और नॉन वेज की दुकानें बंद रखी जाएंगी। यूपी में कहीं भी आज नॉन वेज देखने को नहीं मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed