UP News: 6 IAS और 15 IPS अधिकारियों का तबादला, जानें किन अफसरों की बदली पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में देर रात बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की गई है। जिसमें 6 आईएएस और 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें प्रयागराज के कुंभ मेला अधिकारी का नाम भी शामिल है।

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल

UP News: योगी सरकार ने बुधवार देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश के 6 IAS और 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। देर रात को तबादले की ये लिस्ट जारी की गई है। जिसमें प्रयागराज के कुंभ मेला अधिकारी और स्कूल शिक्षा महानिदेशक भी बदले गए हैं। पहले महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पद पर विजय किरन आनंद थे, जिन्हें अब कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कंचन वर्मा को महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पदभार मिला है। इससे पहले वे महानिरीक्षक निबंधन के पद पर थी।

संबंधित खबरें

6 IAS अफसरों का ट्रांसफर

संबंधित खबरें

प्रयागराज में कुंभ मेला अधिकारी बने विजय किरन आनंद ने पहले भी कुंभ मेला का आयोजन किया है। उनके इस अनुभव को देखते हुए साल 2025 के कुंभ मेले के आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इसके अलावा महानिरीक्षक निबंधन के पद पर अब डॉ. रूपेश कुमार का ट्रांसफर हुआ है, इससे पहले वे माध्यमिक शिक्षा विभाग में थे। वहीं अपर खाद्य आयुक्त और सचिव सतर्कता आयोग अनिल कुमार का भी तबादला हुआ है। उन्हें लंबे समय से खाली पड़े प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां का पद दिया गया है। अनिल कुमार की जगह पर अपर आवास आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा इस पद पर आए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed