Bharatpur News: परिवार के सामने ट्रैक्टर चढ़ा चढ़ाकर क्रूरता से हत्या, कांप जाएगी रूह

राजस्थान के भरतपुर में जमीन विवाद में एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारा पुलिस की पहुंच से अभी दूर है।

Murder by Running Over Tractor

युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा कर बेरहमी से हत्या

भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद में एक युवक को बेरहमी से ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक को ट्रैक्टर से कुचलने का वीडियो भी सामने आया है, लेकिन वीडियो विचलित करने वाला है, लिहाजा हम उसे दिखा नहीं सकते। उक्त वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर से एक युवक नीचे पड़े शख्स पर कई बार ट्रैक्टर चढ़ा देता है। हालांकि पास खड़े लोग उसे रोकने का प्रयास करते हैं उसके सिर पर खून सवार था। जिन्होंने भी इस वीडियो को देखा उसके होश उड़ गए।

सुबह सुबह पनपा फिर विवाद

बताया जा रहा है भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र स्थित गांव अड्डा में बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा था। 4 दिन पहले ही दोनों पक्षों ने सदर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था, लेकिन बुधवार को बात बिगड़ गई। सुबह-सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर से आमने-सामने आ गए। इस विवाद में बहादुर पक्ष का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन पर पहुंच जाता है। मौके पर अतर सिंह पक्ष के भी लोग भी वहां पहुंच जाते हैं। विवाद बढ़ा तो अतर सिंह पक्ष का युवक निरपत ट्रैक्टर को रुकवाने के लिए जमीन पर लेट गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक नहीं माना उसने सचमुच निरपत पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला

आरोपी बार-बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाता रहा। ये कारनामा तब तक करता रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। हालांकि,निरपत के परिजन उसे बचाने की भी पूरी कोशिश करते हैं। इसी बीच एक शख्स बार-बार ट्रैक्टर के आगे आकर निरपत को खींचने की कोशिश करता है, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाता है।

सदर थाना के एसएचओ जयप्रकाश परमार ने बताया कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह करीब 8 बजे दोनों पक्ष फिर से विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव कर दिया। झगड़े के दौरान 35 साल के निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गए और तभी बहादुर पक्ष के एक शख्स ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल, आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आरोपी फरार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited