Bharatpur News: परिवार के सामने ट्रैक्टर चढ़ा चढ़ाकर क्रूरता से हत्या, कांप जाएगी रूह

राजस्थान के भरतपुर में जमीन विवाद में एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारा पुलिस की पहुंच से अभी दूर है।

युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा कर बेरहमी से हत्या

भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद में एक युवक को बेरहमी से ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक को ट्रैक्टर से कुचलने का वीडियो भी सामने आया है, लेकिन वीडियो विचलित करने वाला है, लिहाजा हम उसे दिखा नहीं सकते। उक्त वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर से एक युवक नीचे पड़े शख्स पर कई बार ट्रैक्टर चढ़ा देता है। हालांकि पास खड़े लोग उसे रोकने का प्रयास करते हैं उसके सिर पर खून सवार था। जिन्होंने भी इस वीडियो को देखा उसके होश उड़ गए।

सुबह सुबह पनपा फिर विवाद

बताया जा रहा है भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र स्थित गांव अड्डा में बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा था। 4 दिन पहले ही दोनों पक्षों ने सदर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था, लेकिन बुधवार को बात बिगड़ गई। सुबह-सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर से आमने-सामने आ गए। इस विवाद में बहादुर पक्ष का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन पर पहुंच जाता है। मौके पर अतर सिंह पक्ष के भी लोग भी वहां पहुंच जाते हैं। विवाद बढ़ा तो अतर सिंह पक्ष का युवक निरपत ट्रैक्टर को रुकवाने के लिए जमीन पर लेट गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक नहीं माना उसने सचमुच निरपत पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला

आरोपी बार-बार युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाता रहा। ये कारनामा तब तक करता रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। हालांकि,निरपत के परिजन उसे बचाने की भी पूरी कोशिश करते हैं। इसी बीच एक शख्स बार-बार ट्रैक्टर के आगे आकर निरपत को खींचने की कोशिश करता है, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाता है।

End Of Feed