Nawada News: कांग्रेस MLA नीतू सिंह के घर में मिली युवक की डेडबॉडी, इस शख्स पर अटकी हत्या की सुई

बिहार के नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के पैतृक घर नरहट से एक युवक का शव बरामद हुआ है। विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि जिस घर से लाश मिली है, उससे अब उनका कोई वास्ता नहीं है।

Dead Body in MLA Neetu Singh House

कांग्रेस MLA नीतू सिंह के घर में मिली युवक की डेडबॉडी

नवादा: बिहार के नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के घर से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। ये डेडबॉडी उनके नरहट थाना क्षेत्र के खनवां रोड स्थित पैतृक घर में पाई गई। शव को विधायक के देवर सुमन सिंह के कमरे से बरामद किया गया है। इस घटना को लेकर विधायक नीतू कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस घर से लाश मिली है, उससे अब उनका कोई वास्ता नहीं है। उनके पति और देवर के बीच 10 साल पहले ही बंटवारा हो चुका है, इसलिए इस पूरे प्रकरण से उनका नाम जोड़ना किसी प्रकार से उचित नहीं है।

विधायक के भतीजे पर हत्या का शक

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अंबरीष राहुल, रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार सहित नरहट, सिरदला, परनाडाबर, मेसकौर थाने की पुलिस खनवां पहुंची। इस मामले में मृतक पीयूष कुमार की मां का कहना है कि उनका बेटा शुक्रवार की शाम करीब सात बजे रोटी लेकर गोलू के पास गया था। होटल से मुर्गा मंगाया था। उन दोनों का साथ में ही खाने का प्रोग्राम था। रात 12 तक पीयूष लौट कर नहीं आया तब वो सोने चली गईं। अगले दिन सुबह भी पीयूष घर नहीं लौटा तो दोपहर बाद खोजते हुए वे गोलू के कमरे में गईं तो वहां पीयूष की लाश पड़ी थी। शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं। आशंका है कि किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई होगी, जिसके बाद पीट-पीटकर पीयूष की हत्या कर दी गई।

इन बिंदुओं पर हो रही जांच

एसपी अंबरीष राहुल के मुताबिक, 20 वर्षीय पीयूष विधायक के देवर के पुत्र के साथ खाने-पीने निकला था। अगले दिन नरहट थानाध्यक्ष को विधायक के घर से पीयूष का शव मिलने की सूचना मिली। घटना के बाद से गोलू फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में और कितने लोग संलिप्त थे उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, विधायक पूरे परिवार के साथ पटना में हैं। वारदात को लेकर मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पहुंची है। देर शाम तक शव कमरे में ही पड़ा था। एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। साथ ही फिंगरप्रिंट की जांच करने वाली स्पेशल टीम को भी बुलाया गया है। प्रकरण से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited