Mumbai: सड़क पार कर रहा था युवक, अचानक आई मौत; देखते रह गए लोग

महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क पार करते समय बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्रतिकात्मक

ठाणे: जिले में सड़क पार करते समय अचानक एक व्यक्ति बिजली की चपेट में आ गया। करंट लगने से 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत अचानक होने से लोग हक्का-बक्का रह गए। हिल लाइन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की दोपहर उल्हासनगर कस्बे में हुई। यहां पर सड़क और नाले की मरम्मत का काम चल रहा था।

बिजली के खंभे से टकराया युवक

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नाले के पास, सड़क पार करते समय व्यक्ति भूलवश बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया। खंभे में करंट आ रहा था जिससे व्यक्ति को झटका लगा। अधिकारी ने कहा कि वहां मौजूद कुछ लोग व्यक्ति को फौरन पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(इनपुट-भाषा)

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed