Mumbai में रोड रेज, ऑटो वालों ने पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रोड रेज की घटना में एक 28 साल के युवक की जान चली गई। ऑटो को ओवरटेक करने के चक्कर में मारपीट हुई थी।

मुंबई: मलाड इलाके में रोड रेज की घटना में एक 28 साल के युवक की जान चली गई। युवक की ज़्यादा पिटाई और चोट लगने के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।12 अक्टूबर शाम को मलाड स्टेशन के पास की घटना बताई जा रही है। मृतक का नाम आकाश मेन था वो अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान ऑटो को ओवर टेक करने को लेकर दोनो के बीच झगड़ा शुरू हुआ। झगड़ा बढ़ते-बढ़ते बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक। मारपीट के आरोपी के साथ उसके और भी साथी आए और पीड़ित को मारने लगे।

मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने आकाश और उसकी पत्नी को भी बचाने की कोशिश की। उसके बावजूद आरोपी फिर भी लगातार पीड़ित को मारते रहे। दिंडोशी पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed