जंगली हाथी के साथ युवक को रील बनाना पड़ा महंगा, गजराज ने पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हाथी के साथ रील बनाने के चक्कर में युवक की जान चली गई। युवक जंगली हाथी के साथ रील बनाने जा रहा था, तभी वह हाथी के गुस्से का शिकार हो गया।

हाथी के साथ रील बनाा पड़ा महंगा।

आज कल रील बनाने का काफी ज्यादा चलन हो गया है। हर कोई रील बनाकर फेमस होना चाहता है और कई बार इसके चक्कर में जान भी चली जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सामने आया है, जहां रील के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, युवक एक जंगली हाथी के साथ रील बनाना चाह रहा था, जिसमें वह हाथी के गुस्से का शिकार हो गया और हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला।

जंगली हाथी के साथ रील बनाना पड़ा महंगा

जानकारी के अनुसार, बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के हबीब वाला गांव में एक युवक चारा लाने के लिए जंगल गया था। जंगल में उसे हाथी दिखा, तो उसका मन उसके साथ रील बनाने का किया। युवक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर जंगली हाथी के साथ रील बनाना शुरू कर दिया।

गुस्सैल हाथी ने ली युवक की जान

गजराज को युवक की हरकत ठीक नहीं लगी और वह गुस्सा हो गया। इसके बाद जंगली हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि हाथी को गुस्से में देखकर युवक भागता है, लेकिन युवक बच नहीं सका और जंगली हाथी के गुस्से का शिकार हो गया।

End Of Feed