Jodhpur News: लिव-इन में रह रहे थे दो शादीशुदा लोग, लीगल सर्टिफिकेट के बहाने बुलाकर युवक की पिटाई; जानें क्या है मामला

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में दो शादीशुदा लोग अपने परिवार छोड़ एक दूसरे के साथ लिव-इन में रह रहे थे। महिला के ससुराल के लोगों और भाई ने युवक को बहाने से बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की।

Jodhpur Crime News

लिव-इन में रह रहे महिला पार्टनर के ससुराल के लोगों ने युवक के साथ की मारपीट

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से मारपीट का एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक और महिला लिव-इन में रह रहे थे। बता दें कि ये दोनों शादीशुदा थे लेकिन अपने परिवार को छोड़कर उन्होंने एक साथ रहने का फैसला लिया था। युवक के साथ लिव इन में रह रही महिला पार्टनर के ससुराल वालों ने उन्हें लिव-इन सर्टिफिकेट बनाने के बहाने बुलाकर युवक के साथ जमकर मारपीट की। युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला के ससुराल के लोगों और उसके भाई ने लोहे के सरिए और डंडे से उसे मारा है। साथ ही उसका कान भी काट दिया है। युवक और उसके भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लिव-इन में रह रहे युवक की जमकर पिटाई

मारपीट का ये मामले उदयमंदिर थाने हल्के का है। गुलफाम अली नाम का युवक यहां अपनी महिला पार्टनर के साथ लिव-इन में रह रहा था। महिला जोधपुर के बंबा मोहल्ले में रहती थी और उसका नाम तस्लीम था। दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन अपने परिवार को छोड़कर दोनों लिव-इन में रहते थे। ये बात महिला के ससुराल और भाई को नागवारा थी। लिव-इन सर्टिफिकेट बनवाने की बात कहकर महिला के ससुराल वालों ने युवक को बुलाया और उसकी लोहे के सरिए और डंडे से पिटाई की। पीड़ित युवक घायलावस्था में पब्लिक पार्क में पड़ा हुआ मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस को युवक के भाई रमजान अली ने पूरे मामले की जानकारी दी और बरकत, वाजिद, वसीम और अरबाज सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित और उसके भाई की शिकायत पर मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited