Meerut News: सिरफिरे युवक ने लड़की को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या, जानें क्या है वजह

Meerut News: यूपी के मेरठ जिले में एक युवक ने देर रात पड़ोस में रहने वाली युवती के घर में घुसकर पहले उसे गोली मारी फिर कुछ ही मिनटों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Meerut News

सिरफिरे युवक ने लड़की को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या

तस्वीर साभार : भाषा

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मेरठ में पंचगांव पट्टी अमर सिंह गांव में रविवार की रात एक युवक ने एक युवती के घर में घुसकर उसे कथित तौर पर गोली मार दी। युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। युवती और युवक दोनों की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। गोली की अवाज सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। युवती और युवक दोनों की मृत्यु मौके पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्मोर्टम के लिए भेजा गया।

ये भी पढ़ें - Noida News: नोएडा में पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, हत्या के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

युवती को गोली मारकर की खुदकुशी

पुलिस के अनुसार, ये घटना मेरठ थाना भावनपुर क्षेत्र के पंचगांव पट्टी अमरपुर का है। पुलिस को रात 2 बजे के करीब दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने, घर में एक युवती और युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मृतकों की पहचान मनीष (25) पुत्र श्रीचंद है, जबकि युवती का नाम विधि (21) के रूप में की। पुलिस ने बताया कि ये दोनों आस-पड़ोस में रहते थे। देर रात गोली की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली और पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर हडकंप मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया की मृतक मनीष के परिवार के लोगों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी और वह ये शादी नहीं करना चाहता था। घटना को देखते हुए पुलिस अधिकारी इसे प्रेम प्रसंग के जुड़ा हुआ मामला मान रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही जांच की असली वजह की छानबीन की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited