गुरुग्राम में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या; फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट में आए थे हमलावार

रुग्राम के एक मार्केट में ब्लिंकिंग और जोमैटो कंपनी की टीशर्ट में आए दो हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है।

गुरुग्राम में हत्या

गुरुग्राम के एक मार्केट में ब्लिंकिंग और जोमैटो कंपनी की टीशर्ट पहने दो हमलावरों ने पहुंचकर दहशत फैला दी। उन्होंने कादरपुर के रहने वाले अनुज नाम के शख्स पर गोलियों से हमला बोल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, करीब आधा दर्जन गोलियां युवक को मारी गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

पांच गोलियां दागी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है, जब बाउंसर के तौर पर कार्य करने वाला अनुज गुरुग्राम जिले के उल्लाहवास गांव की एक बाजार में था।अधिकारी ने बताया कि जोमैटो और ब्लिंकिट कंपनी की पोशाक पहने मोटरसाइकिल सवार दोनों हमलावरों ने कथित तौर पर अनुज को पांच गोलियां दागी और भाग गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed