गुरुग्राम में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या; फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट में आए थे हमलावार
रुग्राम के एक मार्केट में ब्लिंकिंग और जोमैटो कंपनी की टीशर्ट में आए दो हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है।
गुरुग्राम में हत्या
गुरुग्राम के एक मार्केट में ब्लिंकिंग और जोमैटो कंपनी की टीशर्ट पहने दो हमलावरों ने पहुंचकर दहशत फैला दी। उन्होंने कादरपुर के रहने वाले अनुज नाम के शख्स पर गोलियों से हमला बोल दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, करीब आधा दर्जन गोलियां युवक को मारी गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
पांच गोलियां दागी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है, जब बाउंसर के तौर पर कार्य करने वाला अनुज गुरुग्राम जिले के उल्लाहवास गांव की एक बाजार में था।अधिकारी ने बताया कि जोमैटो और ब्लिंकिट कंपनी की पोशाक पहने मोटरसाइकिल सवार दोनों हमलावरों ने कथित तौर पर अनुज को पांच गोलियां दागी और भाग गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर परिचित ने ही महिला को हवस का शिकार बनाया, विरोध करने पर मारपीट
उन्होंने बताया कि अनुज का आवास कादरपुर गांव में है और वह एक निजी शराब की दुकान में बाउंसर के रूप में कार्य करता था।अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited