पटना का ये खूबसूरत वाटरफॉल नहीं देखा तो आपकी ऋषिकेश यात्रा अधूरी रह गई

पटना बहुत ही खूबसूरत गांव है। लेकिन इस गांव से भी खूबसूरत है यहां का पटना वाटरफॉल (Patna Waterfall)। ऋषिकेश आने वाले पर्यटक पटना वाटरफॉल देखने जाते हैं। अगर आपने अभी तक इस खूबसूरत वाटरफॉल को नहीं देखा है तो समझ लीजिए कि आपकी ऋषिकेश यात्रा अधूरी ही रह गई है।

Patna water fall.

पटना वाटरफॉल

पटना और ऋषिकेश (Rishikesh) का क्या संबंध? आप भी यही सोच रहे हैं ना... कहां पटना रह गया और कहां ऋषिकेश... पटना, बिहार की राजधानी है और ऋषिकेश, उत्तराखंड में एक धार्मिक नगरी। कंफ्यूज न हों, हम आपको पटना के खूबसूरत वाटरफॉल (Patna Waterfall) के बारे में जरूर बताएंगे। लेकिन साथ ही यह भी कि अगर आप ऋषिकेश जा चुके हैं और पटना का यह खूबसूरत वाटरफॉल नहीं देखा तो आपकी यात्रा अधूरी रह गई। कुछ ऐसी खूबसूरती है, जिसे आपने मिस कर दिया। अगली बार जब भी ऋषिकेश का कार्यक्रम बने तो 2 घंटे का समय निकालकर पटना जरूर जाएं।

ऋषिकेश में कहां है ये पटनाऋषिकेश जा रहे हैं तो आपके कई सारे प्लान होंगे। आपने पहले से तय कर रहा होगा कि आपको किस आश्रम में जाना है, वोटिंग करनी है, गोवा बीच पर घूमना है और वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports in Rishikesh) में भाग लेना है। लेकिन इस बार जाएं तो पटना का भी प्लान बनाएं। बता दें कि ऋषिकेश के पास में ही एक गांव है, जिसका नाम पटना है। यहां पटना गांव के पास ही पटना वाटरफॉल भी है। यह ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला (Laxman Jhula) से कुछ ही दूरी पर है। पटना गांव पौड़ी जिले (Pauri District) के यमकेश्वर ब्लॉक (Yamkeshwar Block) में आता है।

कैसे जाएं पटना वाटरफॉल देखनेपटना वाटरफॉल देखना देखना चाहते हैं तो आपको ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव (Neelkanth Mahadev) वाली रोड पर आना होगा। नीलकंठ रोड पर गरुड़ चट्टी वाटरफॉल (Garud chatti Waterfall) से पटना वाटरफॉल की दूरी करीब 3 किमी है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से पटना वाटरफॉल की दूरी मजह 12 किमी और लक्ष्मण झूला से करीब 7 किमी है। वाटरफॉल देखने के लिए सड़क से करीब डेढ़ किमी का ट्रैक है। पानी की धारा और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए आप ऐसी दिव्य जगह पर पहुंच जाते हैं, जिसे पटना वाटरफॉल कहते हैं। यह राजाजी नेशनल पार्क का हिस्सा है।

वाटरफॉल के अलावा क्या देखेंवाटरफॉल के अलावा यहां पर आपको प्राकृतिक खूबसूरती के नजारे होंगे। यहां जगह-जगह चूना पत्थर की कई छोटी-बड़ी प्राकृतिक गुफाएं बनी हुई हैं। वाटरफॉल से गिरता पानी दूर तक उड़कर आता है, जिसकी फुहारें तन-मन को तरोताजा कर जाती हैं। यहीं पास में पटना गांव भी है, जिसके लिए आपको कुछ और ट्रैकिंग करनी पड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited