पटना का ये खूबसूरत वाटरफॉल नहीं देखा तो आपकी ऋषिकेश यात्रा अधूरी रह गई
पटना बहुत ही खूबसूरत गांव है। लेकिन इस गांव से भी खूबसूरत है यहां का पटना वाटरफॉल (Patna Waterfall)। ऋषिकेश आने वाले पर्यटक पटना वाटरफॉल देखने जाते हैं। अगर आपने अभी तक इस खूबसूरत वाटरफॉल को नहीं देखा है तो समझ लीजिए कि आपकी ऋषिकेश यात्रा अधूरी ही रह गई है।
पटना वाटरफॉल
पटना और ऋषिकेश (
ऋषिकेश में कहां है ये पटनाऋषिकेश जा रहे हैं तो आपके कई सारे प्लान होंगे। आपने पहले से तय कर रहा होगा कि आपको किस आश्रम में जाना है, वोटिंग करनी है, गोवा बीच पर घूमना है और वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports in Rishikesh) में भाग लेना है। लेकिन इस बार जाएं तो पटना का भी प्लान बनाएं। बता दें कि ऋषिकेश के पास में ही एक गांव है, जिसका नाम पटना है। यहां पटना गांव के पास ही पटना वाटरफॉल भी है। यह ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला (Laxman Jhula ) से कुछ ही दूरी पर है। पटना गांव पौड़ी जिले (Pauri District) के यमकेश्वर ब्लॉक (Yamkeshwar Block) में आता है।
कैसे जाएं पटना वाटरफॉल देखनेपटना वाटरफॉल देखना देखना चाहते हैं तो आपको ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव (Neelkanth Mahadev ) वाली रोड पर आना होगा। नीलकंठ रोड पर गरुड़ चट्टी वाटरफॉल (Garud chatti Waterfall ) से पटना वाटरफॉल की दूरी करीब 3 किमी है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से पटना वाटरफॉल की दूरी मजह 12 किमी और लक्ष्मण झूला से करीब 7 किमी है। वाटरफॉल देखने के लिए सड़क से करीब डेढ़ किमी का ट्रैक है। पानी की धारा और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए आप ऐसी दिव्य जगह पर पहुंच जाते हैं, जिसे पटना वाटरफॉल कहते हैं। यह राजाजी नेशनल पार्क का हिस्सा है।
वाटरफॉल के अलावा क्या देखेंवाटरफॉल के अलावा यहां पर आपको प्राकृतिक खूबसूरती के नजारे होंगे। यहां जगह-जगह चूना पत्थर की कई छोटी-बड़ी प्राकृतिक गुफाएं बनी हुई हैं। वाटरफॉल से गिरता पानी दूर तक उड़कर आता है, जिसकी फुहारें तन-मन को तरोताजा कर जाती हैं। यहीं पास में पटना गांव भी है, जिसके लिए आपको कुछ और ट्रैकिंग करनी पड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited