Sultanpur News: सुल्तानपुर में खेली गई खून की होली, पुरानी रंजिश में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या; तीन घायल

सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ क्षेत्र में होली के दिन पुरानी रंजिश की वजह से एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।

Youth killed

सांकेतिक फोटो।

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार को खून की होली खेली गई। सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ क्षेत्र में होली के दिन कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चली आ रही थी और होली के दिन दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े का अंत एक युवक की हत्या और तीन लोगों के घायल होने के साथ हुआ। घायलों में एक महिला भी शामिल है।

विवाद के बीच कुल्हाड़ी से हमला

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र स्थित भरखारी गांव में सोहन लाल गिरि और राम प्रकाश गिरि के पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला कर दिया।

झगड़े में एक की मौत, तीन घायल

पुलिस के अनुसार, घटना में सोहन लाल गिरि, कमला देवी गिरि, मोहन गिरि और दयाशंकर गिरि घायल हो गए। इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में लम्भुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोहन (30) को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।

कई लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिली है तथा मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited