पूर्व इंग्लिश दिग्गज ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने 'द टेलिग्राफ' के लिए लिखे कॉलम में लिखा, "इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला। नई गेंद से पार पाना टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण है और मैच जीतने के लिए काफी प्रभावशाली है।"
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने 199 रन बनाए। यह बेहतरीन है। भारत को देखें, विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैंच गंवाया। लंच तक उनके चार बल्लेबाज आउट हुए, क्योंकि वे नई गेंद के सामने विफल रहे।"
पूर्व कप्तान ने कहा, "भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और उनके आठ विकेट महज 63 रन पर ही गिर गए।" बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड अगर बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखती है तो द ओवल में हेडिंग्ले के नतीजे को दोहरा सकती है।
बॉयकॉट ने कहा, "इंग्लैंड को शुरुआत से निरंतरता बनाए रखनी होगी। ओवल में उनके पास 2-1 करने का मौका रहेगा।" भारत और इंग्लैंड के बीच दो सितंबर से चौथा टेस्ट मैच द ओवल में खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल