नई दिल्ली: टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पठान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए संन्यास की जानकारी दी। पठान ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीम, कोच और पूरे देश का दिल से शुक्रिया करता हूं कि सभी ने मेरा समर्थन और मुझे भरपूर प्यार किया।'
अपने बयान में यूसुफ ने आगे कहा, 'मुझे अब भी वो दिन याद है जब पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी। मैं उस दिन न सिर्फ जर्सी पहनी थी, बल्कि अपने परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश व मेरी उम्मीदें अपने कंधें पर चढ़ाई थी। बचपन से ही मेरी जिंदगी क्रिकेट के ईर्द-गिर्द रही घूमी है। मैंने अपने करियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर, घरेलू स्तर और आईपीएल खेला। मगर आज कुछ अलग है। आज के दिन न तो विश्व कप या आईपीएल फाइनल है, लेकिन फिर भी यह बराबरी का महत्वपूर्ण दिन है।'
पठान ने आगे लिखा, 'मेरा समय आ गया है कि अपनी जिंदगी की इस पारी पर पूर्ण विराम लगाऊं। मैं आधिकारिक रूप से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीम, कोच और पूरे देशवासियों को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भरपूर प्यार दिया। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहेंगे।'
यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के पहले एडिशन का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह आईपीएल में केकेआर के नियमित सदस्य रहे। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। पठान को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था और उन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूसुफ पठान का चयन नहीं हुआ। यह वजह भी है, जिसके चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला उठाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल