जिन 9 कुख्यात नक्सलियों पर था छत्तीसगढ़ में 43 लाख इनाम, उन्होंने कर दिया सरेंडर; सुकमा में कई हमलों को दे चुके थे अंजाम
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 2 महिला समेत 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर किए गए सभी नक्सलियों पर 43 लाख का इनाम था।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया सरेंडर
- छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी
- 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो महिला नक्सली भी शामिल
- इन नक्सलियों पर था 43 लाख का इनाम
छत्तीसगढ़ में नक्सल अभियान के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 9 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जिसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल है। इन सभी पर 43 लाख रुपये का इनाम था।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली
सुकमा में कई हमलों को दे चुके थे अंजाम
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों पर हमलों में कथित रूप से शामिल नौ कुख्यात नक्सलियों ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इन नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम था। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण के मुताबिक, दो महिलाओं समेत नौ नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल थे ये नक्सली
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली 'खोखली' और 'अमानवीय' माओवादी विचारधारा तथा प्रतिबंधित संगठन के भीतर जारी अंदरूनी कलह से निराश हैं। चव्हाण ने कहा कि रनसाई कथित रूप से कई हमलों में शामिल था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अन्य नक्सली भी सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल थे।
किस नक्सली पर कितना इनाम
चव्हाण के अनुसार, नक्सलियों की प्लाटून संख्या 24 के कमांडर रनसाई उर्फ ओयम बुस्का (34) और पीएलजीए बटालियन संख्या 1 की कंपनी विंग के सदस्य प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश (20) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि चार अन्य नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये, एक महिला नक्सली पर तीन लाख रुपये और दो अन्य नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था।
नक्सलियों का किया जाएगा पुनर्वास
चव्हाण के मुताबिक, कोंटा पुलिस थाना, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), खुफिया शाखा टीम और द्वितीय एवं 223वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराने में अहम भूमिका निभाई। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Punjab: लुधियाना में आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत, खुद को गलती से मारी गोली; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ में पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
MP में दिल दहलाने वाली वारदात, फ्रिज में मिली महिला की डेडबॉडी; बदबू आने पर...
क्या है इंटरपोल का सिल्वर नोटिस, जिसे आज पहली बार किया गया है जारी
मेरठ में 5 लोगों की हत्या, बेड के अंदर मिलीं डेडबॉडी; एक दिन से लापता था पूरा परिवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited