छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली गिरफ्तार, 36 लाख का था इनाम; बीजापुर जिले में बना रखा था ठिकाना
छत्तीसगढ़ में पिछले साल से नक्सल अभियानों में तेजी आई है। एक के बाद एक दर्जनों नक्सलियों का एनकाउंटर हो चुका है। साथ ही कई गिरफ्तार किए जा चुके हैं और कई ने सरेंडर कर दिया है।

बीजापुर में कई इनामी नक्सली गिरफ्तार (फोटो- @CGAIRNEWS)
- छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली गिरफ्तार
- 8 के ऊपर था 36 लाख का इनाम
- बीजापुर से गिरफ्तार हुए नक्सली
छत्तीसगढ़ में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने 14 ऐसे नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर लाखों का इनाम था। ये नक्सली कई हमलों में शामिल थे, इनपर कई केस दर्ज हैं। इन गिरफ्तार माओवादियों में आठ माओवादी ऐसे हैं, जिनके ऊपर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें- पत्नी के साथ एक सेल्फी पड़ी भारी, टॉप नक्सली कमांडर चलपति हुआ ढेर, एक करोड़ का था इनाम
बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरजी बीजापुर, जिला पुलिस बल उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 14 माओवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए माओवादियों से सुरक्षा बलों ने जंगल में छुपा कर रखे गए लकड़ी के 23 स्पाइक और लोहे के 8 स्पाइक, साथ ही एक जमीन खोदने का औजार (गैती) भी बरामद किया। ये उपकरण माओवादी हमलों के लिए इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार माओवादी मुख्य न्यायालय बीजापुर में पेश किए गए हैं, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता पर बीजापुर के एसपी मयंक गुर्जर ने कहा, "बीजापुर के थाना उसूर में कुल 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया है। इसके साथ-साथ सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।"
कहां-कहां से पकड़े गए हैं नक्सली
अभियान के दौरान, टीम ने बीजापुर जिले के टेकमेटला, नडपल्ली और मल्लमपेटा क्षेत्रों में व्यापक तलाशी ली। यहां से गिरफ्तार किए गए माओवादियों में कमली कोड़ेम, चैते सोढ़ी, जोगी सोढ़ी, राजे सोढ़ी, देवा मड़कम, कोसा माड़वी, लिंगा कुहरामी, हुंगा कुंजाम, जोगा मड़कम, हुर्रा मड़कम, सोमड़ा मड़कम, रामा माड़वी, हुंगा माड़वी और सुक्का माड़वी शामिल हैं। इन माओवादियों के खिलाफ कई प्रमुख नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
कई हमलों में शामिल
इन माओवादियों ने पिछले कुछ वर्षों में बीजापुर जिले के विभिन्न इलाकों में कई हमलों को अंजाम दिया है। 30 नवंबर 2022 को टेकमेटला जंगल में स्पाइक लगाने की घटना, 9 जून 2024 को नड़पल्ली में प्रेशर आईईडी की घटना और इसी साल 6 जनवरी को आरओपी ड्यूटी पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने में भी इन्हीं पकड़े गए माओवादियों के हाथ होने की बात सामने आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

गजब है भाई! ATM को नहीं हुआ नुकसान तो कैसा 10 लाख चोरी कर ले गया शातिर

पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी; पंजाब पुलिस को लगी भनक; 2 जासूस गिरफ्तार

प्रेमी बना दरिंदा! चार दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को बनाया गैंगरेप का शिकार; तीन नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

3 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई मां, इस बात पर उठाया खौफनाक कदम; मौत

ज्वेलरी शोरूम में लूट और कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, 4 दिन पहले दिया था घटना को अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited