Badlapur Rape Case: कहां गायब हो गया बदलापुर के स्कूल का 15 दिन का CCTV फुटेज, अब पता लगाएगी पुलिस

Badlapur Rape Case: शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने बताया कि सीसीटीवी को लेकर तीन अलग-अलग वर्जन आ रहे हैं। पीड़ित बच्चियों के माता-पिता पहले दिन से कह रहे थे कि स्कूल की ओर से सीसीटीवी फुटेज को गायब करने का प्रयास क‍िया जा रहा है। स्‍कूल का डायरेक्टर कह रहा है कि वहां सीसीटीवी कैमरा लगा ही नहीं है। जबकि तीसरा वर्जन स्कूल के प्रिंसिपल का है, जो कह रहा है कि सीसीटीवी लगा है, लेकिन वो काम नहीं कर रहा।

बदलापुर के स्कूल का 15 दिन का सीसीटीवी फुटेज गायब हुआ

मुख्य बातें
  • बदलापुर रेप केस का सीसीटीवी वीडियो गायब
  • 15 दिन का सीसीटीवी वीडियो गायब
  • पुलिस को मिले जांच के आदेश
Badlapur Rape Case: महाराष्ट्र के बदलापुर स्कूल रेप केस में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिस स्कूल का यह मामला है, उस स्कूल का 15 दिन का सीसीटीवी फुटेज गायब है। किसने और कब इस फुटेज को निकाला, इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है। अब पुलिस इस मामले पर जांच करने की बात कह रही है। स्कूल में कथित तौर पर लड़कियों के यौन उत्पीड़न के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था।

जांच करेगी पुलिस

महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि बदलापुर के स्कूल का 15 दिन का सीसीटीवी फुटेज गायब हो गया है और पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। केसरकर ने पत्रकरों से कहा- “स्कूल शिक्षा विभाग ने घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। हमने पाया कि 15 दिन का सीसीटीवी फुटेज गायब है। हमने पुलिस से पता लगाने के लिए कहा है कि यह कैसे गायब हुई। चूंकि अपराध शौचालय के पास किया गया था, इसलिए हमने सीसीटीवी फुटेज मांगी और फिर समिति को बताया गया कि यह गायब हो गई है।”
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed