Mumbai: मुंबई की लोकल ट्रेन में 20 साल की लड़की संग रेप की कोशिश, छात्रा ने छुड़ाए छक्के, भागने को किया मजबूर
Rape in Mumbai Local Train: मुंबई की लोकल ट्रेन में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। खबर है कि यहां एक चलती ट्रेन में 20 साल की लड़की से 40 साल के शख्स ने रेप करने की कोशिश की है।
प्रतीकात्मक फोटो
नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ भोजपुरी सिंगर, सोशल मीडिया में पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें
एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और मस्जिद रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जब मुंबई में गिरगांव की रहने वाली पीड़िता परीक्षा देने के लिए नवी मुंबई में अपने कॉलेज जा रही थी।अधिकारी ने कहा कि पीड़िता पनवेल जाने वाली ट्रेन की महिला बोगी में अकेली बैठी हुई थी और जैसे ही ट्रेन सीएसएमटी स्टेशन से रवाना होनी शुरू हुई, आरोपी बोगी में दाखिल हुआ।
छात्रा को डिब्बे में अकेला पाकर उसे अपना निशाना बनाया
उन्होंने कहा कि आरोपी ने छात्रा को डिब्बे में अकेला पाकर उसे अपना निशाना बनाया और उसका यौन उत्पीड़न करने लगा, लेकिन पीड़िता ने इसका विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाई। युवती ने हमलावर के चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए बहादुरी से उसका मुकाबला किया।
अधिकारी ने कहा कि जैसे ही ट्रेन सीएसएमटी के बाद पहले पड़ाव मस्जिद स्टेशन पहुंची, आरोपी आनन-फानन में उतरकर भाग गया।
छात्रा को वाशी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया
उन्होंने कहा कि इसके बाद छात्रा अगले डिब्बे में गई और यात्रियों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद रेलवे पुलिस हेल्पलाइन 1512 पर फोन किया गया।अधिकारी ने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने घटना का संज्ञान लेते हुए छात्रा से संपर्क किया। छात्रा को वाशी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और पुलिसकर्मियों ने उसकी काउंसलिंग की।
उन्होंने कहा कि चूंकि छात्रा सदमे की स्थिति में थी, इसलिए पुलिस की एक टीम उसके कॉलेज गई और उसकी परीक्षा स्थगित करा दी।
इसके बाद पीड़िता ने सीएसएमटी रेलवे थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया।अधिकारी ने कहा कि पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान करने व उसे पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया।
आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया
उन्होंने कहा कि निगरानी कैमरों से फुटेज का विश्लेषण करने और तकनीकी जानकारी पर काम करने के बाद आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है और राज्य के गृह विभाग के कामकाज पर सवालिया निशान लगाती हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जांच तेजी से पूरी होनी चाहिए और दोषी को सजा मिलनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Allu Arjun News: संध्या थिएटर भगदड़ मामला, पुलिस स्टेशन पहुंचे अभिनेता अल्लू अर्जुन
नांदेड़ ब्लास्ट केस: 18 साल बाद सभी आरोपी बरी, कोर्ट ने खारिज किए आतंकवाद के आरोप
जिस ठेकेदार पर है पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप, वो है कांग्रेस नेता- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दावा, 3 आरोपी गिरफ्तार
Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष आत्महत्या केस में पत्नी निकिता सिंघानिया को मिली बेल, सास और साले को भी मिली जमानत
Chhattisgarh: बस्तर में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला, खोला था सड़क घोटाला!, 3 आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited