Student Sucide: राजस्थान के Kota में IIT और NEET की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट ने की आत्महत्या

3 Student Sucide in Kota Rajasthan: राजस्थान के कोचिंग हब माने जाने वाले कोटा में तीन छात्रों ने की आत्महत्या का मामला सामने आया है, ये अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे।

Kota Student Suicide

मौत की वजह करियर बनाने को लेकर दवाब को माना जा रहा है (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. मौत की वजह करियर बनाने को लेकर दवाब को माना जा रहा है
  2. दो छात्र बिहार के और एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है
  3. घटना की जानकारी होते ही कोटा में हड़कंप मच गया है

3 Coaching Student Sucide in Kota Rajasthan: राजस्थान के कोटा (Kota) में एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों पर करियर बनाने का ऐसा दवाब बना कि उन्होंने जिंदगी से हार मान ली, और मौत को गले लगा लिया, इस दफा एक नहीं बल्कि 3 छात्रों ने सुसाइड किया है, दो छात्र बिहार के और एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है, घटना की जानकारी होते ही कोटा में हड़कंप मच गया है और उनके साथी और परिजन बेहद सदमे में हैं, वहीं पुलिस जांच कर रही है।

ये छात्र IIT और NEET की तैयारी कर रहे थे, मृतकों में बिहार के रहने वाले दो बच्चे हैं, जिन्होंने सोमवार को आत्महत्या कर ली बताते हैं कि दोनों अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे थे लेकिन एक ही ही पीजी हॉस्टल में थे।

एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रहा था, जबकि दूसरा मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटा था, दोनों ने फांसी लगाई है, उनके शव फंदे से लटके मिले हैं, फिलहाल कोई सुसाइड नोट सामने नहीं आया है, उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है कि इसके पीछे की वजह क्या थी।

सोमवार को जब इन छात्रों के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो कमरा अंदर से बंद था, जिसे बजाने के बाद भी नहीं खोला गया तो हास्टल संचालक को खबर की गई, जिसके बाद पुलिस आई और उसने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो छात्र का शव फंसे से लटका हुआ मिला। वहीं जिला पुलिस ने बताया कि तलवंडी के निजी हास्टल कृष्ण कुंज में दोनों छात्रों ने आत्महत्या की है आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

वहीं कोटा के ही एक कोचिंग स्टूडेंट ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया, सुसाइड करने वाले छात्र का नाम प्रणव वर्मा है और वो मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला था, वो कोटा में NEETकी तैयारी कर रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited