अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, बच्चों के लिए बनाया खाना, फिर 100 नंबर डायल कर कबूला गुनाह

Kolkata Crime: बेहाला निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार को अपनी 28 वर्षीय पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। शख्स ने महिला के शव को ढक दिया फिर घर का काम पूरा किया। सब काम निपटाने के बाद शख्स ने पुलिस को अपने गुनाह के बारे में जानकारी दी। पुलिस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Kolkata Crime

41 वर्ष के शख्स ने अवैध संबंध के शक में की महिला की हत्या

Kolkata Crime: पश्चिम बंगाल के बेहाला से एक सनसीखेज मामला सामने आया है। बेहाला निवासी 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार को अपनी 28 वर्षीय पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। शख्स ने महिला के शव को ढक दिया फिर घर का काम पूरा किया। सुबह जल्दी उठा, अपनी बेटी और बेटे के लिए नाश्ता तैयार किया और उन्हें स्कूल भेज दिया। सुबह 9.30 बजे के आसपास 100 नंबर डायल कर के शख्स ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी शख्स कार्तिक दास ने पुलिस को बताया कि वह महाबीरतला और न्यू अलीपुर के पास स्थित एक किराए के मकान पर उनका इंतजार कर रहा है। जब तक पुलिस घर पहुंची, दास ने बच्चों का सामान पैक कर लिया था और अपनी सास को बाद में उन्हें उनकी कक्षाओं से लेने के लिए बुलाया। जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा कि कार्तिक अपनी पत्नी समाप्ति के शव के पास शांति से बैठा हुआ है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने फिर कहा कि उसने उसे मार डाला है। पुलिस के मुताबिक, कार्तिक एक छोटी किराना दुकान और मीट की दुकान चलाता था। उसके विवाहेतर संबंध होने के संदेह को लेकर दंपति में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात भी उनका झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर कार्तिक ने समाप्ति का गला घोंट दिया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बच्चों को बताया था कि उनकी मां अचानक बीमार पड़ गई हैं और वह सो रही हैं। हालांकि कार्तिक ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चों को ट्यूशन से लेने के लिए अपनी सास को बुलाया था, लेकिन पुलिस को संदेह है कि उसने खुद ही बच्चों को उनकी दादी के घर छोड़ दिया होगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला करने से पहले बच्चों को कहीं और भेज दिया था। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस को बुलाने से पहले हम जांच करेंगे कि क्या उसने रात में कोई सबूत नष्ट किया है।

डीसी (बेहाला) सौम्या रॉय ने कहा ने कहा कि लालबाजार नियंत्रण कक्ष के एएसआई अमल घोष ने हमें बेहाला में एक किराए के अपार्टमेंट में हत्या के बारे में सचेत किया। जब हम पते पर पहुंचे, तो हमने पाया कि कार्तिक ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया था। हमने शव को अस्पताल भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। समाप्ति के एक रिश्तेदार ने टीओआई को बताया कि कार्तिक अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम पड़ोसियों और मकान मालिक के बयान दर्ज करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited