मेरठ में 5 लोगों की हत्या, बेड के अंदर मिलीं डेडबॉडी​;​​​ एक दिन से लापता था पूरा परिवार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर डेडबॉडी बेड के अंदर छिपा दी गईं। पड़ोसियों के मुताबिक, पूरा परिवार एक दिन से लापता था।

फाइल फोटो

मेरठ: जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की डेडबॉडी मिली से हड़कंप मच गया। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। हत्यारों ने पति-पत्नी और 3 बच्चों को मारकर उनके शवों को बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर है।

इनकी हुई हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मृतकों में मोइन खान उनकी पत्नी असमा के अलावा 3 बच्चे अफ्सा (8) अजीजा (4) और 1 साल का मासूम अदीबा शामिल हैं। असमा और उनकी 2 बेटियों के शन बेड के बॉक्स में मिले, जबकि उनके बेटे का शव बोरे में मिला। उसे भी बेड के अंदर हत्यारों ने छिपाया था।

सोहेल गार्डन में वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हालांकि, हत्या किन कारणों से हुई है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।

End Of Feed